क्या CM रेखा गुप्ता के ऑफिस से हटाई गई आंबेडकर और भगत सिंह की फोटो? BJP ने दिया जवाब
Delhi Politics: इस मामले पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह इस तरह के फर्जी आरोप लगाकर राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है.

Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी द्वारा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यालय से डॉ. भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने का आरोप लगाने के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया.
हालांकि, इन आरोपों का जवाब देते हुए सीएम कार्यालय की एक तस्वीर जारी की गई है, जिसमें बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं. इससे विपक्ष के दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं.
विपक्ष के आरोप और सदन में हंगामा
आतिशी ने सदन में दावा किया था, "मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर हटा दी है. यह केवल एक तस्वीर का मुद्दा नहीं, बल्कि एक विचारधारा को दबाने की कोशिश है." इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया और बीजेपी सरकार पर संविधान विरोधी मानसिकता अपनाने का आरोप लगाया.
सरकार बोली- आरोप निराधार
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी तस्वीरों में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं. इसे साझा करते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि आप के आरोप पूरी तरह निराधार और भ्रामक हैं.
बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह विपक्ष का एक और झूठ है. वे केवल लोगों को गुमराह करना चाहते हैं. हमारे लिए अंबेडकर और भगत सिंह केवल तस्वीरें नहीं, बल्कि आदर्श हैं."
'विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा'
बीजेपी नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह इस तरह के फर्जी आरोप लगाकर राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है. बीजेपी विधायक कैलाश गहलोत ने कहा, "दिल्ली की जनता सब देख रही है. विपक्ष का काम सिर्फ झूठ फैलाना और अफवाहें उड़ाना रह गया है."
ये भी पढ़ें
प्रवेश वर्मा बोले, 'अरविंद केजरीवाल के हारने पर डांस कर रही थीं आतिशी, वो आज भी...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























