बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने रोहिंग्या-बांग्लादेशियों का मुद्दा उठाया, 'आधार कार्ड की हो जांच'
Delhi News: MLA करनैल सिंह ने पिछली सरकारों के दौरान बनवाए गए रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के आधार कार्ड की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी के विधायक करनैल सिंह ने सदन में मांग उठाई है कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में बने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के आधार कार्डों की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अवैध घुसपैठियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य सरकारी सुविधाएं देने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने सदन में बोलते हुए कहा कि आपदा सरकार (पिछली सरकार) के समय हजारों रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत में आकर बस गए. इन्हें गलत तरीके से आधार कार्ड, वोटर आईडी और सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार को इन दस्तावेजों की तुरंत जांच करवानी चाहिए ताकि पता लगाया जा सके कि कौन लोग देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं.
अवैध घुसपैठ देश की सुरक्षा के लिए खतरा
बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि अवैध घुसपैठिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा हैं. कई राज्यों में इन घुसपैठियों को राजनीतिक समर्थन देकर बसाया गया और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां राष्ट्रविरोधी हैं और इन पर तुरंत रोक लगनी चाहिए.
सरकार क्या कर रही है?
योगी सरकार और केंद्र सरकार अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. हाल ही में कई राज्यों में पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने बड़ी संख्या में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को पकड़ा है. उत्तर प्रदेश, असम, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं को हिरासत में लिया गया और उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
पिछली सरकारों पर लगाए आरोप
बीजेपी विधायक ने कहा कि पहले की सरकारों ने वोटबैंक की राजनीति के चलते इन अवैध घुसपैठियों को बसाने का काम किया. कई घुसपैठिए फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी बनवाकर सरकारी सुविधाओं का गलत फायदा उठा रहे हैं.
खुफिया रिपोर्ट में भी हुआ खुलासा
पिछले कुछ वर्षों में कई खुफिया रिपोर्ट में सामने आया है कि रोहिंग्या घुसपैठिए सिर्फ बांग्लादेश से नहीं, बल्कि म्यांमार से भी भारत में आ रहे हैं. इनकी संख्या पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में तेजी से बढ़ी है. कई मामलों में इनका संबंध आतंकी संगठनों से भी जोड़ा गया है.
करनैल सिंह की मांग – तुरंत हो जांच
बीजेपी विधायक ने सरकार से अपील की कि एक विशेष टीम बनाकर इन दस्तावेजों की जांच करवाई जाए. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी इन अवैध घुसपैठियों को दस्तावेज बनाने में मदद कर रहे हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
सरकार करेगी कार्रवाई
सरकार की ओर से कहा गया है कि अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान की जा रही है और उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. जल्द ही अवैध आधार कार्ड और वोटर आईडी को रद्द करने के लिए एक विशेष अभियान भी शुरू किया जाएगा.
देश की सुरक्षा सबसे पहले
बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. अवैध घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी प्रशासन को देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा में हंगामा, नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित कई विधायक बाहर निकाले गए
Source: IOCL






















