दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार पर देवेंद्र यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'दलित और...'
Delhi Election Result: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली, लेकिन सभी प्रत्याशियों ने बेहतर चुनाव लड़ा.

Delhi Election Result 2025: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली, लेकिन सभी प्रत्याशियों ने बेहतर चुनाव लड़ा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की.
देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि दलित और अल्पसंख्यकों का वोट हासिल करने में कांग्रेस की विफलता ने पार्टी के वोट शेयर को प्रभावित किया, जिससे बीजेपी को लाभ मिला. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के गलत प्रचार के कारण दलितों और अल्पसंख्यकों के बीजेपी विरोधी वोट आम आदमी पार्टी के पास चले गए.
'कांग्रेस केडर पर है गर्व'
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही पिछड़े समुदायों और अल्पसंख्यकों के लिए लड़ाई लड़ी है. उनकी पार्टी ने सही उम्मीदवार उतारे और उन्हें कांग्रेस केडर पर गर्व है. दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 6.5 वोट प्रतिशत मिला है. उन्होंने कहा कि बेशक दलितों और अल्पसंख्यक वर्ग दोनो वर्गो के वोट कांग्रेस को नही मिले, जो आम आदमी पार्टी के पास चले गए. शायद हम जनता को यह नहीं बता सके कि कांग्रेस सरकार बना सकती है.
'कांग्रेस की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी'
देवेंद्र यादव ने कांग्रेस पर विश्वास रखने वाले दिल्लीवासियों का आभार प्रकट किया है और कहा है कि पार्टी अपनी विचारधारा अनुसार दलितों, अल्पसंख्यकों, वंचितों, गरीबों और जमीनी स्तर से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों के हक की लड़ाई जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही गरीबों और वंचितों के लिए लड़ाई लड़ी है और आगे भी यह लड़ाई जारी रखेगी.
ये भी पढ़ें: Delhi News: कुंभ के लिए सफर कर रहे यात्री की व्यथा, अपनी कंफर्म सीट पर भी नहीं बैठ सके
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















