दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज का बड़ा बयान, 'हिन्दू-मुसलमान पर वोट...'
Delhi Election 2025: कांग्रेस वरिष्ठ नेता उदित राज ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव भले ही हम न जीतें, लेकिन हम देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने मंगलवार (21 जनवरी) को बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता भले हिंदू-मुसलमान करे, लेकिन कांग्रेस का लक्ष्य लोगों को बांटकर वोट मांगना नहीं है.
पूर्व सांसद उदित राज ने आगे कहा, "दिल्ली चुनाव में काम-धंधे या रोजगार पर कोई चर्चा नहीं होगी, न ही महंगाई पर चर्चा होगी. इसके बजाय वे (भाजपा नेता) हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिससे हिंदुओं को सबसे ज्यादा नुकसान होता है. क्योंकि ज्यादातर नौकरियां हिंदू लेते हैं, एमएसएमई बड़े पैमाने पर हिंदू चलाते हैं. महंगाई सभी को प्रभावित कर रही है. नौकरियां नहीं मिल रही हैं. वे हिंदू-मुस्लिम मुद्दों का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कांग्रेस अपने सिद्धांतों पर अडिग है."
हम देश के लिए लड़ रहे- राज
उन्होंने ये भी कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव भले ही हम न जीतें, लेकिन हम देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं, लोगों को हिंदू-मुस्लिम में बांटकर वोट नहीं मांगेंगे. हमारा लक्ष्य सभी की भागीदारी और सशक्तिकरण है और इसी के तहत हम राजनीति करते हैं."
बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होनी है और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा. 10 साल से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी का दावा है कि वह लगातार तीसरी बार दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.
कांग्रेस को अच्छे चुनावी परिणाम की उम्मीद
वहीं, बीजेपी का दावा है कि इस बार दशकों का सूखा खत्म होगा और दिल्ली में कमल खिलेगा. यह चुनाव कांग्रेस के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. कांग्रेस 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई है. हालांकि, पार्टी का मानना है कि बीते दो विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कांग्रेस के लिए काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
Delhi Election: अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस पर बड़ा हमला, 'नई दिल्ली विधानसभा से...'
Source: IOCL





















