Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने की जाट नेताओं से मुलाकात, बताया आरक्षण के मुद्दे पर क्या करेगी AAP?
Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जाट समाज को केंद्र सरकार की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने की मांग दोहराई. उन्होंने जाट नेताओं के समूह से मुलाकात की.

Delhi Chunav 2025: दिल्ली में जाट वोट बैंक पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी की नजर है. कई विधानसभा सीट पर जाट जीत और हार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. इसी वजह से बीजेपी और आप दोनों की कोशिश जाट मतदाताओं को पाले में लाने की है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के जाट नेताओं से मुलाकात की. उन्होंने मुलाकात के दौरान जाट आरक्षण का भरोसा दिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार बनने पर जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल कराने का प्रयास किया जाएगा.
आप संयोजक ने बताया कि कैबिनेट की बैठक बुलाकर दिल्ली में जाटों को आरक्षण का प्रावधान ओबीसी कमिशन के पास भेजा जाएगा. जाट नेताओं से मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री पर भी निशाना साधा. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों नेता जाट समाज से आरक्षण का वादा कर मुकर गए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी वादे को पूरा करके दिखाती है. दिल्ली में जाट समाज को आरक्षण देने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे.
जाट नेताओं ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद जाट नेताओं ने भी बयान दिया. उन्होंने जाट समाज का वोट अरविंद केजरीवाल की पार्टी के पक्ष में जाने की उम्मीद जताई. जाट नेताओं का कहना था कि इस बार आम आदमी पार्टी के वादे पर यकीन किया जा सकता है. आप संयोजक ने दिल्ली समेत हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन जाट नेताओं मुलाकात की. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के दावे पर सवाल खड़े किये. कैलाश गहलोत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जाटों को आरक्षण दिलाने के लिए पहले कदम क्यों नहीं उठाये.
जाट आरक्षण पर घमासान
उन्होंने दावा कि आप संयोजक के साथ मुलाकात दो तीन बार दिल्ली में जाट आरक्षण का मुद्दा उठाया था. नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने जाट आरक्षण के मुद्दे पर आप नेताओं के आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जाट नेता साहिब सिंह वर्मा को दिल्ली का पहला मुख्यमंत्री बनाया था. प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली का जाट अब अरविंद केजरीवाल और आप के झांसे में नहीं आने वाला है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के जाट मतदाताओं को बीजेपी पर भरोसा है.
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल का पलटवार, 'आज राहुल गांधी दिल्ली आए, मुझे गालियां दीं लेकिन मैं...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























