अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, 'जिसको मर्जी है वोट दे दो, लेकिन...'
Delhi Election 2025: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर वोट खरीदने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जो लोग वोट के बदले पैसे देते हैं वो जनतंत्र के लिए खतरा हैं.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज होती जा रही है. शुक्रवार (24 जनवरी) को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा. साथ ही आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली में वोट खरीद रही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिसको मर्जी हो वोट दे देना लेकिन उन्हें बिल्कुल वोट मत देना जो आपको वोट खरीदना चाहते हैं.
एक वीडियो जारी करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली का यह चुनाव बहुत अलग हो रहा है खुलेआम बीजेपी वाले पैसे बांट रहे हैं और यह पुलिस के सरंक्षण में हो रहा है. यह देश के लिए बहुत खतरनाक है. गाली गलौज पार्टी के चंद नेता खुलेआम पैसा बांट रहे हैं.
जो आपका वोट पैसे या तोहफ़ों से खरीदना चाहे, उसे कभी वोट न दें। आपका वोट आपकी आवाज़ है, इसे पैसे या लालच में न बेचें। @ArvindKejriwal जी LIVE https://t.co/hfjUnryieN
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 24, 2025
'वोट मत बिकने देना'
उन्होंने आगे कहा, "यह इनका भ्रष्टाचार का पैसा है इनसे यह सब ले लेना लेकिन अपना वोट मत बिकने देना. इनके पास यह पैसा कहां से आ रहा है, यह इन्होंने आप सभी को लूट के पैसा कमाया है वही अब पैसा बांट रहे हैं."
'वोट खरीदने वाले गद्दार'
पूर्व मुख्यमंत्री ने वीडियो में कहा, "ये (बीजेपी) 1100 रुपये में आपका वोट खरीदना चाहते हैं." याद रखना जिसको मर्जी हो वोट दे देना. मुझे देना हो दे देना या किसी और को दे देना लेकिन उसे बिल्कुल वोट मत देना जो आपका वोट खरीदना चाहता है. ऐसे लोग देश के गद्दार हैं और देश के जनतंत्र के लिए खतरा हैं."
'एक साड़ी के बदले वोट मत बेचना'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपको वोट का अधिकार बाबा साहेब ने दिलवाया और इस बेशकीमती वोट को एक साड़ी में अपना वोट मत बेचना. अभी ये लोग और पैसा देंगे. इस पैसे के लिए अगर आपने वोट बेच दिया तो मान लेना आपने देश बेच दिया.
उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में खुलेआम पैसे और अन्य सामान बांटा जा रहा है. पुलिस के संरक्षण में ये सब बांटा जा रहा है. देश के लिए ये बहुत खतरनाक. इनसे सब पैसे, सामान ले लो लेकिन अपना वोट मत बेचना.
ये भी पढ़ें
पूर्वांचलियों को साधने के लिए कांग्रेस का बड़ा दांव, सत्ता में आए तो बनाएंगे पूर्वांचल मंत्रालय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















