Delhi News: दिल्ली में पहले दिन 12-14 साल के बच्चों की कोविड वैक्सीनेशन रफ्तार रही धीमी, ये है वजह
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (16 मार्च) को 12-14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकारण पूरे देश में हुआ. पहले दिन में दिल्ली में वैक्सीनेशन की स्पीड धीमी रही.
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (16 मार्च) को दिल्ली सहित देश के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 12-14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड 19 टीकाकरण शुरू हुआ था. पहले दिन दिल्ली में लगे कोविड टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी रही, इसकी वजह अस्पतालों में देरी से वैक्सीन पहुंचना रहा है. वहीं इसकी एक वजह ये भी बताई जा रही है कि दिल्ली के लोगों के लिए स्लॉट्स बुकिंग का सरकार की तरफ से CoWIN पोर्टल को अपडेट नहीं किया गया था.
इस वजह से ही बहुत कम बच्चे टीकाकरण लगाने के लिए पहुंचे. पोर्टल अपडेट को लेकर दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि पोर्टल को अपडेट किया जा रहा था इसके लिए उन्हें आधे दिन में हुए टीकाकरण के डेटा को पोर्टल पर चढ़ाना पड़ता है. दिल्ली शहर में 12 से 14 वर्ष की आयु के लगभग 3,800 बच्चों को पहले दिन कोविड -19 की वैक्सीन का टीका लगा.
दिल्ली शहर में लगे कोविड टीका का आंकड़ा बाकी शहरों से कम हैं, हेल्थ मिनिस्ट्री के डेटा के अनुसार पहले दिन गुजरात में सबसे अधिक टीकाकरण हुआ. हालांकि राजधानी दिल्ली भले ही पीछे रहा हो लेकिन माना जा रहा है कि होली के बाद टीकाकरण की स्पीड बढ़ सकती है.
दिल्ली के दक्षिणी पूर्व जिले के एक अधिकारी ने कम टीकाकरण को लेकर कहा होली की छुट्टी के चलते बहुत कम बच्चे कोविड टीके के लिए आए हैं. उत्तर पश्चिमी जिले के एक अन्य अधिकारी ने कहा उन्होंने 11 जगह टीकाकरण केंद्र बनाए लेकिन तीन केंद्रों पर ही बच्चे टीका लगवाने आए थे. बहुत जल्द ही स्कूलों में भी बच्चों को कोविड वैक्सीन दी जाएगी इसलिए शिक्षा विभाग से भी संपर्क कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























