'इस बार नमाज...', BJP विधायक करनैल सिंह ने मुस्लिमों से कर दी ऐसी अपील; दिल्ली में सियासत तेज
Holi Jumma Namaz Row: दिल्ली में होली की तैयारियों में लोग जुटे हुए हैं तो वहीं राजनीतिक दलों की बयानबाजी से सियासत तेज हो गई है. यह सब तब शुरू हुआ जब बीजेपी के एक विधायक का बयान आया.

Delhi News: यूपी और बिहार के बाद अब दिल्ली में भी होली पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. दिल्ली में बीजेपी के विधायक करनैल सिंह ने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे होली के दिन घर पर नमाज पढ़ें. होली साल में एक बार आती है. साल में 52 बार शुक्रवार आते हैं. करनैल सिंह दिल्ली के शकूरबस्ती से विधायक हैं. वह पूर्व मंत्री सत्येंद जैन को हराकर विधायक बने हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में करनैल सिंह ने कहा, ''मुसलमान भाइयों से अपील करूंगा कि एक साल के अंदर ये त्योहार आता है. हम आपके त्योहार का सम्मान करते हैं आप हमारा करिए. इस बार नमाज घर में ही पढ़िए. ताकि आपको हमसे कोई शिकायत न हो कि ऐसा हुआ, वैसा हुआ. शांति बनी रहे. सभी से प्रार्थना करना चाहते हैं आपके साल में 52 बार शुक्रवार आते हैं. इस बार आप घर में नमाज पढ़िए ताकि हम भी हर्षोल्लास, सद्भावना और प्यार से होली मना सकें क्योंकि यह प्यार का त्योहार है.''
#BREAKING | जुमे की नमाज पर BJP विधायक करनैल सिंह का बयान -'होली के दिन घर पर पढ़ें नमाज'
— ABP News (@ABPNews) March 12, 2025
देखिए, 'आगे का एजेंडा' रोमाना ईसार खान (@romanaisarkhan) के साथ
@balrampandy #Holi2025 #Ramzan #KarnailSingh #BreakingNews pic.twitter.com/ayvXiXDb8F
अपने बयान पर कायम करनैल सिंह
करनैल सिंह के इस बयान पर जब सियासत होने लगी तो उन्होंने कहा कि वह इस पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाई होली पर घर में रहें और होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाने दें. यह रंगों और खुशियों का त्योहार है. अगर एक समुदाय खुशी मना रहा है तो व्यवधान ना उत्पन्न हो. किसी को कोई तकलीफ न हो. भाईचारा कायम रहे.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ ने अपने बयान से सबका ध्यान खींचा था. उन्होंने कहा था कि जिन्हें रंगों से दिक्कत है वे घर पर रहकर नमाज पढ़ें क्योंकि होली साल में एक बार आती है और साल में 52 जुमे आते हैं. वहीं, कई मुस्लिम संगठनों ने भी अपील कि है कि नमाज को थोड़ा डिले कर दें ताकि हिंदू समुदाय होली मना सके.
य़े भी पढ़ें- Delhi News: सड़क के गड्ढे ने ली युवक की जान! सिर पर लगे घाव से हुआ बड़ा खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















