Delhi Power Cut: दिल्ली के बुराड़ी में बिजली कटने पर प्रदर्शन, BJP पर भड़के अरविंद केजरीवाल- 'इन लोगों ने मात्र डेढ़ महीने में...'
Power Cut In Delhi: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने बहुत मेहनत से दिल्ली में बिजली की व्यवस्था दुरुस्त की थी लेकिन बीजेपी सरकार ने डेढ़ महीने में ही व्यवस्था का बुरा हाल कर दिया.

Arvind Kejriwal On Delhi Power Cut: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बिजली कटौती को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने बिजली विभाग पर नारेबाजी की और देर रात सड़क पर बैठकर धरना दिया. वहीं बिजली कटौती के इस मुद्दे पर अब सियासत तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पावर कट को लेकर बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि जब से दिल्ली में बीजेपी की सरकार है बिजली की व्यवस्था को बर्बाद कर दिया.
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,, "हमने बड़ी मुश्किल से दिल्ली में बिजली की व्यवस्था को ठीक किया था, बहुत मेहनत की थी. और रोज़ उस पर नज़र रखते थे. दस साल कभी कहीं पॉवर कट नहीं हुए. इन लोगों ने मात्र डेढ़ महीने में बिजली का बुरा हाल कर दिया." इसके साथ अरविंद केजरीवाल ने बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों का वीडियो भी शेयर किया.
हमने बड़ी मुश्किल से दिल्ली में बिजली की व्यवस्था को ठीक किया था, बहुत मेहनत की थी। और रोज़ उस पर नज़र रखते थे। दस साल कभी कहीं पॉवर कट नहीं हुए। इन लोगों ने मात्र डेढ़ महीने में बिजली का बुरा हाल कर दिया। https://t.co/mfJwXTWrxr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 28, 2025
बिजली कटौती को लेकर हंगामा
बता दें कि गुरुवार (27 मार्च) को बुराड़ी के जगतपुर गांव के निवासियों ने लंबे समय से बिजली कटौती के कारण बाहरी दिल्ली रिंग रोड को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की. इसी को कोट करके अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा है. कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी बिजली कटौती के मुद्दे पर दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार को घेर रही है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली के मुस्तफाबाद का नाम बदलकर होगा शिव विहार? मोहन बिष्ट विधानसभा में आज पेश करेंगे प्रस्ताव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























