'नवंबर के महीने में एक और होली खेली जाएगी', बिहार चुनाव को लेकर चिराग पासवान का बड़ा दावा
Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि होली एक ऐसा त्योहार है, जहां पर आप हर मतभेद भूलकर खुशियों के साथ एक-दूसरे के गले मिलते हैं. इस बीच उन्होंने एनडीए की जीत का दावा भी किया.

Union Minister Chirag Paswan: पूरा देश शुक्रवार को होली के रंगों में डूबा नजर आया. नेता से लेकर अधिकारी तक बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी ने होली पर दिस खोल कर रंग और गुलाल लगाए. इस बीच बिहार के तमाम बड़े नेताओं ने लोगों को पर्व की बधाई भी दी. बिहार में इसी साल चुनाव भी है, इसे लेकर भी राजनीति तेज है. इसी सिलसिले में जब चिराग पासवान (Chirag Paswan) से मीडिया ने चुनाव को लेकर सवाल कर दिया, तो उन्होंने एनडीए की बड़ी जीत का दावा किया.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने क्या कहा?
बिहरा के युवा नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "होली एक ऐसा त्योहार है, जहां पर आप हर मतभेद भूलकर खुशियों के साथ एक-दूसरे के गले मिलते हैं. आज मैं चाहता हूं कि हम तमाम मतभेदों को भूलकर खुशियों से सभी लोगों को रंग लगाएं और सभी के गले लगें."
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "होली एक ऐसा त्योहार है जहां पर आप हर मतभेद भूलकर खुशियों के साथ एक-दूसरे के गले मिलते हैं... आज मैं चाहता हूं कि हम तमाम मतभेदों को भूलकर खुशियों से सभी लोगों को रंग लगाएं और सभी के गले लगें..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2025
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव… pic.twitter.com/DD2jfW4lEw
वहीं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि नवंबर के महीने में एक और होली खेली जाएगी, जब बिहार NDA के रंग में रंग जाएगा. यानी उनका इशारा बिहार में एनडीए की जीत को लेकर है. दरअसल एनडीए के नेताओं का दावा है कि इस बार बिहार में उनकी प्रचंड जीत होगी. विपक्ष कहीं दिखाई नहीं देगा.
एलजेपीआर कार्यालय में भी होली का जश्न
बता दें कि इससे पहले 13 मार्च को पटना में चिराग पासवान ने अपने एलजेपीआर कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली थी, जहां उनकी मां भी मौजूद थी. तमाम कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाने के लिए चिराग ने बड़ा आयोजन रखा था. जिसमें पार्टी की महिला सेल की कई नेता भी मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें: Holi 2025: ये हुई ना बात! सुपौल में जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों ने हिंदू भाइयों के साथ खेली होली
Source: IOCL






















