Holi 2025: ये हुई ना बात! सुपौल में जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों ने हिंदू भाइयों के साथ खेली होली
Ramzan 2025: शुक्रवार को होली के दिन पटना समते तमाम जिलों में प्रशासन अलर्ट पर था, इस दौरान सभी लोगों शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाई और जुमे की नमाज अदा की.

Supaul Muslims Played Holi: होली के पावन अवसर पर बिहार के सुपौल जिले में सांप्रदायिक सौहार्द और गंगा-जमुनी तहज़ीब की अनूठी मिसाल देखने को मिली. जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित पतरघट्टी थाना रोड की मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू भाइयों के साथ अबीर-गुलाल लगाकर होली मनाई.
गले लगाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया
इस दौरान दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया. वर्षों से इस क्षेत्र में सभी धर्मों के लोग एक-दूसरे के त्योहारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते आए हैं, जिससे आपसी मेल-जोल और सौहार्द की परंपरा मजबूत होती रही है.
मौके पर मौजूद मोहम्मद युनुस ने कहा, "हम न बंटेंगे और न कटेंगे, हम हमेशा आपसी भाईचारे के साथ रहेंगे" उन्होंने आगे कहा कि यह परंपरा दर्शाती है कि धर्म और आस्था की दीवारें इंसानियत और प्रेम के आगे कभी बाधा नहीं बन सकती. स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता और सौहार्द को और मजबूती देते हैं.
सीएम नीतीश ने की थी लोगों से भाईचारे की अपील
बता दें कि शुक्रवार को होली के दिन पटना समते तमाम जिलों में प्रशासन अलर्ट पर था, इस दौरान सभी लोगों शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाई और जुमे की नमाज अदा की. वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बधाई संदेश में लोगों से सामाजिक समरसता, भाईचारे एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील की थी. अपने संदेश में सीएम ने कहा था, "रंगों का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए. यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं.”
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में होली के दिन जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न, नमाजियों ने की शांति और खुशहाली की दुआ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















