तेजस्वी यादव ने की RJD सांसदों संग बैठक, भड़कीं रोहिणी आचार्य, 'दिखावा करने से…'
Rohini Acharya News: निशाना साधते हुए रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है. हालांकि इसमें उन्होंने खुलकर कहीं से तेजस्वी यादव का नाम नहीं लिया है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार (16 जनवरी, 2026) को पार्टी के सांसदों के साथ बैठक की. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की हुई करारी हार के बाद लगातार समीक्षा हो रही है. जब नतीजे आए थे तो लालू परिवार में कलह के बाद रोहिणी आचार्य ने घर छोड़ दिया था. उस वक्त रोहिणी आचार्य ने कई आरोप लगाए थे. अब जब शुक्रवार को सांसदों के साथ बैठक हुई तो रोहिणी आचार्य फिर भड़क गईं.
'पब्लिक है न... वो सब जानती-समझती है'
रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया. लिखा, "समीक्षा का दिखावा करने से ज्यादा जरूरी 'खुद' आत्ममंथन करने और जिम्मेदारी लेने की है , 'अपने' इर्द-गिर्द कब्जा जमाए बैठे चिह्नित 'गिद्धों' को ठिकाने लगाने का साहस दिखाने के बाद ही किसी भी प्रकार की समीक्षा की सार्थकता साबित होगी. बाकी तो ये जो पब्लिक है न, वो सब जानती-समझती ही है…"
समीक्षा का दिखावा करने से ज्यादा जरूरी 'खुद' आत्म - मंथन ' करने और जिम्मेदारी लेने की है , 'अपने' इर्द - गिर्द कब्ज़ा जमाए बैठे चिन्हित 'गिद्धों' को ठिकाने लगाने का साहस दिखाने के बाद ही किसी भी प्रकार की समीक्षा की सार्थकता साबित होगी...
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 16, 2026
बाकी तो ये जो पब्लिक है न , वो सब जानती…
रोहिणी आचार्य ने पोस्ट करते हुए भले निशाना साधा है लेकिन खुलकर इसमें तेजस्वी यादव का नाम उन्होंने नहीं लिखा है. यह पोस्ट ऐसे वक्त में किया गया जब तेजस्वी यादव ने पार्टी के सांसदों (लोकसभा और राज्यसभा दोनों) के साथ बैठक की.
तेजस्वी ने सरकारी आवास पर की है बैठक
बता दें कि शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने पार्टी के सांसदों के साथ अपने सरकारी आवास पर बैठक की है. इसमें उनकी बहन मीसा भारती, मनोज कुमार झा, संजय यादव, एडी सिंह, प्रेम गुप्ता, सुधाकर सिंह, अभय कुशवाहा समेत तमाम सांसद मौजूद रहे. इस बैठक में एक तरफ जहां संगठन की मजबूत पर चर्चा हुई तो दूसरी ओर हालिया विधानसभा चुनाव में मिली हार की भी गहन समीक्षा की गई. 2025 के विधानसभा चुनाव में मिली पार्टी को करारी हार के बाद तेजस्वी यादव परिवार के साथ छुट्टी पर चले गए थे. इसी हफ्ते वो पटना लौटे हैं. अब आने के बाद सियासी मैदान में उतर गए हैं.
यह भी पढ़ें- RJD सांसदों के साथ तेजस्वी यादव ने की बैठक, खरमास के बाद किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























