गायक छोटू छलिया पहुंचे राबड़ी आवास, 'भैया-भाभी' के लिए गाया गाना, खूब खुश हुईं रेचल, तेजस्वी बोले- बहुत बढ़िया
गायक छोटू छलिया राबड़ी आवास पहुंचे जहां उन्होंने भैया-भाभी के लिए गाना गाया और उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी हैं. छोटू ने जो गीत गाया उसे सुनकर रेचल खूब खुश हुईं. वहीं, तेजस्वी ने भी गाने की तारीफ की.

Tejashwi Yadav Wedding: दिल्ली में शादी रचाने के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जब से अपनी पत्नी रेचल अका राजश्री (Rachel Godinho) को लेकर पटना आए हैं, तब से लोगों का राबड़ी आवास पहुंचने का सिलसिला जारी है. बुधवार की सुबह-सुबह किन्नरों की टोली राबड़ी आवास के बाहर पहुंच गई. काफी देर तक इंतजार करने के बाद उन्हें आवास में एंट्री मिली. आवास के अंजर जाने के बाद किन्नरों ने पूरा माहौल बना दिया. ढोलक बजाकर और लोकगीत गाकर किन्नरों ने काफी देर तक डांस किया.
गाना सुनकर खूब खुश हुईं रेचल
उन्होंने तेजस्वी यादव और नई बहू रेचल को आशीर्वाद दिया और गोद भरने का रस्म किया. इसके बाद उन्होंने खाना खाया और फिर तोहफा लेकर बाहर आ गए. बाहर आने के बाद पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो बस उन्होंने इतना ही कहा कि खुश होकर जा रहे हैं. इधर, उनके जाने के बाद भोजपूरी के मशहूर गायक छोटू छलिया (Chotu Chhaliya) राबड़ी आवास पहुंचे जहां उन्होंने भैया-भाभी के लिए गाना गाया और उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी हैं. छोटू ने जो गीत गाया उसे सुनकर रेचल खूब खुश हुईं. वहीं, तेजस्वी ने भी गाने की तारीफ की.
Bihar Air Pollution: CM नीतीश के गृह जिला की हवा देशभर में सबसे ज्यादा जहरीली, पटना का भी हाल बुरा
बता दें कि दिल्ली में शादी करने के बाद सोमवार को जैसे ही तेजस्वी और रेचल पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. यहां से दोनों पति-पत्नी 10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंचे. यहां आरती उतार कर, मांग में सिंदूर लगा कर राबड़ी देवी ने बहू का गृह प्रवेश कराया. राबड़ी देवी ने उनका जोर शोर से स्वागत किया और हाथ में थाली लेकर सारे रस्म-रिवाज निभाए. पटना आने के बाद रेचल और तेजस्वी की रोजाना नई-नई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें वे बेहद प्यारे लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
गजब शातिर थे चोर! पलक झपकते ले भागे महिला का पर्स, जाते-जाते बेटे का फोन भी छीन लिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















