'ब्रेन डेड सीएम और फेल पीएम', RJD सांसद सुधाकर सिंह के बयान पर BJP-JDU ने घेरा
Bihar Assembly Elections 2025: जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह पूरी तरह से मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं. वहीं बीजेपी ने भी RJD नेता को घेरा.

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले नेताओं के एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज हो गए हैं. आरजेडी के सांसद सुधाकर सिंह ने रविवार (14 सितंबर) को बक्सर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की क्या बात की जाए, वे तो ब्रेन डेड सीएम हैं. तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी को भी फेल पीएम बताया. इसे लेकर बीजेपी और जेडीयू ने पलटवार किया है.
आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह के बयान पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी और जेडीयू ने सुधाकर सिंह पर बड़ा हमला करते हुए मानसिक संतुलन खो देने का की बात कही है. वहीं महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने भी आरजेडी सांसद के बयान पर असहमति जताई. कांग्रेस ने कहा कि ये शब्द कहना ठीक नहीं है.
नीतीश कुमार का काम पूरी जनता देख रही- जेडीयू
सुधाकर सिंह के बयान को लेकर जेडीयू काफी गुस्से में दिखी. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, ''सुधाकर सिंह पूरी तरह से मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं. वह अपने छोटे भाई को उपचुनाव हरवाने के बाद और ज्यादा बौखलाहट में हैं. वे अपने कुनबे को संभालें और अपने पिता जगदानंद जी की इज्जत को संभालें, यही उनके लिए ठीक रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काम पूरी जनता देख रही है और 2025 में फिर जनता उन्हें सीएम बनाने का मन बना चुकी है.''
सुधाकर सिंह का मानसिक संतुलन खो गया- बीजेपी
वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा, ''सुधाकर सिंह का मानसिक संतुलन खो गया है. बिहार की जनता को विकास का स्वाद चखाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो बिहार के विश्वकर्मा हैं, उनको यह ब्रेन डेड कह रहे हैं. जिनको पूरा राष्ट्र अपना नेता मानता है और जिनके विकास के विजन को पूरा विश्व स्वीकार कर रहा है, उस व्यक्ति के बारे में फेल पीएम कहा जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा, ''सुधाकर सिंह जिस पार्टी में हैं, वह उस पार्टी के 15 साल के शासन काल को याद करें. उस पार्टी के सभी नेता भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए हैं. इसलिए सुधाकर सिंह का बयान बिहार की जनता को पच नहीं रहा है और इसका जवाब जनता चुनाव में देगी.''
नीतीश कुमार के लिए ब्रेन डेड कहना ठीक नहीं- कांग्रेस
उधर, कांग्रेस प्रवक्ता अशीत नाथ तिवारी ने कहा, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए ब्रेन डेड कहना ठीक नहीं है, हां यह है कि मुख्यमंत्री जी मानसिक रूप से वह बीमार चल रहे हैं लेकिन डेड शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. रह गई बात फेल पीएम की तो यह उन्होंने सही कहा है. पूरी तरह से वे विफल प्रधानमंत्री हैं. वह अफवाह फैलाकर देश का माहौल खराब करने वाले और देश मे अशांति फैलाने वाले प्रधानमंत्री हैं.
'सुधाकर सिंह का मानसिक संतुलन खराब'
वहीं लोजपा (रामविलास) प्रवक्ता विनीत सिंह ने भी कहा कि सुधाकर सिंह का मानसिक संतुलन खराब हो गया है. उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 साल में बिहार को बदलकर रख दिया है. आज भी वह पूरी तरह स्वस्थ है और बिहार का विकास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी दुनिया अपना नेता मान रही है और इन्हें ये लोग फेल पीएम बता रहे हैं वह पहले अपने पार्टी के अंदर झांक कर देख लें कि क्या स्थिति है.''
सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार के लिए क्या कहा?
बता दें कि रविवार (14 सितंबर) को बक्सर में एक कार्यक्रम के दौरान आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा हमला करते हुए कहा था, ''नीतीश कुमार ब्रेन डेड मुख्यमंत्री हैं, उनका वध क्या करना है? स्वयं प्रकृति ने उनका वध कर दिया है. अब तो पुतला के रूप में पूरे बिहार में वह घूम रहे हैं, इसलिए उनके मंत्रियों को, जहां भी जा रहे हैं वहाx लाठी चल रही है या खदेड़े जा रहे हैं. अब कोई सम्मान नहीं बचा, बेशर्म लोग हैं. उम्मीद नहीं करते हैं कि लोग इस्तीफा देंगे, ये लोग जनता के द्वारा ही भगाए जाएंगे.''
सुधाकर सिंह ने पीएम मोदी के लिए क्या कहा?
सुधाकर सिंह पीएम मोदी को लेकर कहा था, ''देश ही नहीं दुनिया के अगर सबसे बड़े गालीबाज व्यक्ति का नाम है वह हैं नरेंद्र मोदी, जो महिलाओं के बारे में जर्सी गाय, 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड, गाय का बछड़ा जैसे घृणित शब्दों का इस्तेमाल किया. वह भारत ही नहीं दुनिया के ऐसे किसी देश ने आपने नहीं देखा होगा. वह गाली देने के उस्ताद हैं, थोड़ा मुकाबले में इस बार पीछे जा रहे हैं. कौन गाली दे रहा है यह तो मैं नहीं जानता, लेकिन देश की आम जनता तो उनको गाली दे रही है. अब वह अकेले पड़े हुए व्यक्ति हैं.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























