Patna Kinnars: 'जुग-जुग जियो तेरो ललना', लालू यादव के पोते इराज को किन्नरों ने दिया आशीर्वाद, राबड़ी आवास पर लगे ठुमके
Lalu Yadav: पटना में लालू यादव के पोते के आने की खबर सुनकर राबड़ी आवास पर किन्नरों की टोली पहुंच गई. किन्नरों ने लालू के नन्हें पोते को आशीर्वाद दिया और फिर वहां से नजराना लेकर बाहर निकले.

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पोते इराज अपनी मां राजश्री के साथ कोलकाता से गुरुवार को पटना पहुंचे. तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री यादव, बेटी कात्यायनी और बेटे इराज को लेकर राबड़ी आवास आए तो शुक्रवार को पटना के किन्नरों की टोली भी राबड़ी आवास पहुंच गई. जहां उन्होंने जमकर ठुमके लगाए और गीत के जरिए लालू यादव के पोते को आशीर्वाद भी दिया.
किन्नरों की टोली ने राबड़ी आवास पर जमाए रंग
इस दौरान लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी भी वहां मौजूद रहीं. किन्नरों ने तेजस्वी यादव की दूसरी संतान उनके पुत्र इराज को आशीर्वाद दिया और तेजस्वी यादव को भी मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया. जब किन्नर की टोली राबड़ी आवास से बाहर आई तो मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमें बहुत कुछ मिला है, जो भी मिला उसे हम लोग का दिल खुश हो गया.
हालांकि क्या मिला है यह किसी ने नहीं बताया, लेकिन सभी किन्नर ने एक साथ कहा कि हम जब भी यहां आए हैं तो दिल खुश हुआ है. हम लोग को जितना मिलना चाहिए उससे ज्यादा ही मिलता रहा है और आज भी हम लोग को मिला है, लेकिन क्या मिला है यह नहीं बताएंगे क्योंकि दान गुप्त होता है.
एक किन्नर ने कहा कि हम लोग लालू प्रसाद यादव को भी आशीर्वाद दिए कि वह स्वस्थ रहें और दीर्घायु रहें. तेजस्वी यादव को भी हम लोगों ने आशीर्वाद दिया कि वह इस बार मुख्यमंत्री बने.
कात्यायनी जन्म के बाद राबड़ी आवास आए थे किन्नर
बता दें कि इससे पहले जब तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी जन्म के बाद राबड़ी आवास आईं थी उस समय भी किन्नर लोग आए थे और उस वक्त भी नजराना लेकर गए थे. उस समय भी पूरे परिवार को आशीर्वाद दिया था. आज बेटे के आने पर भी किन्नर समाज ने खुशी का इजहार किया और पूरे लालू परिवार को आशीर्वाद दिया है.
ये भी पढ़ें: 'बिहार पुलिस को भारत रत्न से सम्मानित करें!', पप्पू यादव ने की पीएम मोदी से सिफारिश, क्या है पूरा मामला?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















