'बिहार पुलिस को भारत रत्न से सम्मानित करें!', पप्पू यादव ने की पीएम मोदी से सिफारिश, क्या है पूरा मामला?
Pappu Yadav: खगड़िया के लोजपाआर सांसद राजेश वर्मा का कुत्ता दो दिन पहले उनके आवास से भाग गया था. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने कुत्ते को बरामद कर लिया.

बिहार के खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा के गायब कुत्ते को स्थानीय पुलिस ने दो दिनों में खोज निकाला. पुलिस के जरिए कुत्ते को ढूंढ निकालने की चर्चा मीडिया में तेजी से चल रही है. अब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पुलिस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी से आग्रह किया है कि बिहार पुलिस को भारतरत्न से सम्मानित करें.
सांसद पप्पू यादव ने क्या कहा?
सांसद पप्पू यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि "NDA के खगड़िया सांसद के कुत्ता को खोज निकालने के लिए बिहार पुलिस का पूरा देश सलाम करता है. मैं पूरी जिम्मेदारी से प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि वह बिहार पुलिस को भारतरत्न से सम्मानित करें! बिहार में गुNDA राज कायम रखने के लिए भी बिहार पुलिस को सर्वोच्च सम्मान दिया जाना चाहिए".
दरअसल खगड़िया के लोजपाआर सांसद राजेश वर्मा का कुत्ता दो दिन पहले उनके खरमनचक स्थित आवास से किसी तरह भाग गया. काफी खोजबीन के बाद भी कुत्ते का कोई सुराग नहीं मिला, तब सांसद ने इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस एमपी के कुत्ते की तलाश में जुट गई और कुत्ते को खोज निकाला.
कैसे मिला सांसद का कुत्ता?
पुलिस जब कुत्ते की तलाश कर ही रही थी कि इसी बीच उन्हें इशाकचक मोहल्ले में एक अनजान कुत्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि एक विदेशी कुत्ता पालने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. पुलिस ने जब दोनों पक्षों से कुत्ते के बारे में पूछताछ की, तो पता चला कि वह कुत्ता मोहल्ले में आवारा घूमता हुआ पाया गया था. दोनों पक्ष इस कुत्ते को पालने के लिए आपस में झगड़ रहे थे. दोनों पक्षों में से किसी को भी कुत्ते का असली मालिक का पता नहीं था.
पुलिसकर्मियों को पूरा मामला समझ में आ गया और उन्होंने उस कुत्ते की तस्वीर सांसद राजेश वर्मा को भेजी. सांसद ने कुत्ते की पुष्टि की और बताया कि वह उनका ही है. इसके बाद विवाद में शामिल दोनों पक्ष शांत हुए और अपने-अपने घर चले गए. उसके बाद पुलिस मोहल्ले से कुत्ते को थाने लाई और सांसद के परिजनों को बुलाकर कुत्ता उन्हें सौंप दिया.
ये भी पढ़ें: 'सुप्रीम कोर्ट का निर्णय हमारी जीत', बोली RJD- नीतीश सरकार योजना चोर...

