बाढ़ में 'मसीहा' बने पप्पू यादव ने खोला 'खजाना', कहा- 'इतना पैसा है जितना भारत सरकार...'
Pappu Yadav News: पप्पू यादव सुपौल सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री और सहायता राशि वितरित करने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है.
Pappu Yadav: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव इन दिनों बाढ़ प्रभावित इलाकों में मसीहा बनकर दौरा कर रहे हैं. सिर्फ दौरा ही नहीं बल्कि खूब मदद भी कर रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों को पैसे बांट रहे हैं. इस बीच बीते मंगलवार (01 अक्टूबर) को सुपौल में पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया और सरकार पर तंज भी कसा. सुपौल सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उनके पास गरीबों की मदद के लिए इतना पैसा है जितना भारत सरकार के पास भी नहीं है.
सांसद पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री और सहायता राशि वितरित करने के बाद यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति एक दिन में कितना पैसा बांट सकता है? 5 लाख... 10 लाख? पप्पू यादव ने जोर देकर कहा कि जब तक वे जीवित हैं तब तक वे गरीबों को मरने नहीं देंगे. इस बीच पप्पू यादव का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह रुपये बांटते दिख रहे हैं.
खाद्य सामग्री समाप्त हुई तो बांटने लगे पैसा
सांसद पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब बाढ़ आती है तो लोगों को भूख से परेशान होने के बाद ही कम्युनिटी किचन की शुरुआत की जाती है. जैसे ही स्थिति थोड़ी सामान्य होती है तो इन्हें बंद कर दिया जाता है. उन्होंने बताया कि उन्होंने विभिन्न स्थानों पर नाव को खरीदा और लगभग 20 हजार खाद्य पैकेट्स का वितरण किया. जब खाद्य सामग्री समाप्त हो गई तो उन्हें पैसा बांटना पड़ा.
बता दें कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच जहां कमी दिख रही है उस इलाके में अधिकारियों को फोन कर या मौके पर ही अधिकारियों को फटकार भी लगा रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने फोन पर एक पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए यह कहा था कि, "फोन क्यों नहीं उठाते हो इन लोगों का आप? चार दिन से लाइन क्यों नहीं है? चार दिन से क्या बीवी के पास सोए हुए थे? अभी हम बोल रहे हैं तो कह रहे हैं चालू हो गया. आपकी जिम्मेदारी क्या है?" यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'मैं गठबंधन से अलग...', नाराजगी की खबरों के बीच चिराग पासवान का बड़ा बयान