तेजस्वी यादव के निशाने पर आए मुकेश सहनी, मंत्री की सदन में जमकर हुई फजीहत
मंत्री मुकेश सहनी अपने विभाग से जुड़े एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए खड़े हुए थे. इसी दौरान तेजस्वी यादव ने पूरक प्रश्न के तौर पर उनपे सवालों की बौछार कर दी, जिसका वो जवाब नहीं दे पाए.

पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र जारी है. इस दौरान विपक्ष सरकार की हर कमजोरी पर लगातार हमला कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सदन में मौजूद हैं. इसी क्रम में सत्र के पांचवे दिन पशु और मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी को सदन में फजीहत झेलनी पड़ी.
जवाब नहीं दे पाने की वजह से हुई फजीहत
दरअसल, मंत्री मुकेश सहनी आज एक प्रश्न का उत्तर सदन के पटल पर रख रहे थे. इसी दौरान उनकी अधूरी जानकारी के साथ दिए गए उत्तर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए मामले से जुड़े कुछ सवाल पूछ लिए, जिसका जवाब मंत्री नहीं दे पाए. हालांकि, मंत्री की फजीहत होते देख अध्यक्ष ने उन्हें कुछ वक्त देते हुए फिर से सलाव के जवाब विस्तार से सदन को मुहैया करवाने का आदेश दिया.
मुकेश सहनी नहीं कही थी ये बात
बता दें कि ये पूरा मंजर उस वक्त देखने को मिला जब विपक्ष ने पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री से पशुपालन विभाग के अंतर्गत आने वाले कार्यालय के लिए भवन निर्माण के मामले पर सवाल पूछ दिया गया. इसपर विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि भवन निर्माण के लिए आदेश दे दिया गया है.
तेजस्वी ने कर दी सवालों की बौछार
मंत्री के यह कहते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी पर सवालों की बौछार कर दी. उन्होंने पूछा कि सरकार ने यह फैसला कब लिया? नेता प्रतिपक्ष के इस सवाल के जवाब में मुकेश सहनी चकित रह गए और कोई उचित उत्तर नहीं दे पाए, जिसके बाद सदन में उन्हें सदन में शार्मिंदगी का सामना करना पड़ा.
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने सत्र शुरू होने से पहले ही विधानसभा अध्यक्ष से अपील की थी कि सदन में पूछे गए सवालों के उचित सवाब सदन पटल पर रखा जाए. ऐसा नहीं करने पर मामले से जुड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग उन्होंने पहले ही की थी.
यह भी पढ़ें -
बिहार: BJP विधायक श्रेयशी सिंह बोलीं- अनाज के भुगतान में की जा रही गड़बड़ी, सदन में उठाया मुद्दा बिहार: एसआई के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी, मारा गया एक बदमाशटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























