Delhi Elections Result: 'अभूतपूर्व विजय, धन्यवाद...', दिल्ली में BJP की जीत पर उपेंद्र कुशवाहा ने जनता का जताया आभार
Assembly Elections 2025: दिल्ली में जीत के बाद पूरे देश में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह हैं. अलग-अलग राज्यों में जश्न मनाया जा रहा है. बीजेपी के सहयोगी पार्टियों में भी खुशी की लहर है.

MP Upendra Kushwaha: बिहार के राज्यसभा सांसद और आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर खुशी का इजहार किया और वहां की जनता का अभार प्रकट किया है. शाम 5 बजे तक दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी 40 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं आठ सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच उपेंद्र कुशवाहा ने पोस्ट कर लिखा कि "देवतुल्य मतदाता मालिकों का हृदयतल से आभार". बीजेपी की इस जीत के बाद दिल्ली से लेकर बिहार तक में बीजेपी खेमें में खुशी की लहर है.
उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी को दी बधाई
उपेंद्र कुशवाहा ने आगे लिखा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में NDA साथी दल भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर दिल्ली प्रदेश के सभी साथियों को हार्दिक बधाई. यह जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अप्रतिम विकास की धारा और आमजनों के अटूट विश्वास पर मुहर है.
अभूतपूर्व विजय, धन्यवाद दिल्ली !!
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) February 8, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव में NDA साथी दल भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर दिल्ली प्रदेश के सभी साथियों को हार्दिक बधाई एवं देवतुल्य मतदाता मालिकों का हृदयतल से आभार।
यह जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के नेतृत्व…
BJP के नेता कार्यकर्ता काफी उत्साहित
बता दें दिल्ली में BJP ने बड़ी जीत हासिल की है. पूरे देश भर में BJP के नेता कार्यकर्ता उत्साहित हैं. अलग-अलग राज्यों में जश्न मनाया जा रहा है. इसी दौरान पटना में भी जमकर जश्न मनाया गया. यहां भी चुनाव है इसलिए दिल्ली के नतीजों से यहां के बीजेपी नेता कार्यकर्ता बेहद खुश हैं और दावा कर रहे हैं कि दिल्ली की तरह ही बिहार में भी बड़ी जीत NDA की होगी. दिल्ली चुनाव के नतीजों का असर बिहार में भी होगा. दिल्ली की जीत बिहार के लिए मैसेज है. बिहार में भी एनडीए की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ेंः 'आप-दा- GONE अब अवसर- ON', दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत पर जीतन राम मांझी ने दी बधाई
Source: IOCL





















