‘कहां हैं 56 इंची छाती वाले सरदार…’, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना पर बोले पप्पू यादव
Delhi Railway Station Stampede News: सांसद पप्पू यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की है.

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात (18 फरवरी) हुई भगदड़ की घटना में 18 लोग मारे गए. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13-14 पर उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई. हादसे को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को घेर रही है. इसी कड़ी में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेलमंत्री से इस्तीफे की मांग की है.
पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ऐसी सरकार को डूब मरना चाहिए, ऐसी भगदड़ में वीआईपी मंत्री क्यों नहीं मरता? रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को देश से माफ़ी मांगते हुए अपने अपने पदों से तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.
‘कुंभ को श्रद्धालुओं का कत्लगाह बना दिया’
इससे पहले भी पप्पू यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा कि राजधानी दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कई लोगों के मारे जाने की सूचना से व्यथित हूं. आखिर हमारे देश को क्या बना दिया है? हिंदुत्व के ठेकेदार बनने वालों की सरकार ने कुंभ को श्रद्धालुओं का कत्लगाह बना दिया. कहां हैं 56 इंची छाती वाले सरदार उनके नौटंकी सलाहकार?
जन सुराज ने भी हादसे पर जताया दुख
जन सुराज की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया कि हमलोग अक्सर कहते हैं, दुर्घटना देश में कहीं भी हो, हताहत होने वालों में बिहार के लोग होते ही होते हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की दुखद मृत्यु अत्यंत दुखद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों में आधे लोग बिहार के हैं.
ईश्वर शोकाकुल परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें. पीड़ित परिवार वालों को अगर किसी मदद की जरूरत हो तो वे 91216 91216 पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: बिहार के 9 लोगों की मौत, समस्तीपुर-नवादा समेत इन जिलों के रहने वाले थे यात्री
Source: IOCL





















