MNREGA Workers: अब मनरेगा कर्मी अपनी मांगों को लेकर हुए एकजुट, कहा- वेतन वृद्धि करे सरकार
पूरे बिहार के करीब 1000 बीएफटी कर्मचारी ने पटना में एकजुट होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. गा़धी मैदान स्थित आई एम ए हॉल में मानदेय बृद्धि की मांग को लेकर कर्मियों ने आवाज उठाई.

चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर वर्ग के लोगों को खुश करने में लगे हैं तो मांगों के लिए आंदोलन का भी दौर लगातार जारी है. कुछ दिनों पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर धरना पर थे तो अब ग्रामीण विकास विभाग के मनरेगा बेयरफुट टेक्नीशियन संघ (BFT) भी अपने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आक्रामक रूप में दिख रहे हैं.
बिहार के करीब 1000 बीएफटी कर्मचारी एकजुट
पूरे बिहार के करीब 1000 बीएफटी कर्मचारी ने पटना में एकजुट होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. रविवार को गा़धी मैदान स्थित आई एम ए हॉल में मानदेय बृद्धि की मांग को लेकर कर्मियों ने आवाज उठाई. बेयरफुट टेक्नीशियन संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार एवं सचिव बालजीत कुमार ने कहा कि बीते 8 साल से राज्य में करीब 986 टेक्नीशियन कार्यरत हैं, पर सिर्फ एक बार 1192 रु मानदेय बढ़ा है, उन्हें सिर्फ 6000 मिलता है, जबकि कुशल मजदूरी भी प्रतिदिन कहीं अधिक है.
कर्मियों ने कहा कि पूरे बिहार राज्य के प्रत्येक प्रखंड में एक या कहीं दो-तीन मनरेगा फुटवेयर टेक्नीशियन की कमी है. मनरेगा में रोजगार सेवक का पद हम लोग से नीचे है, लेकिन उन लोगों का मानदेय हम लोग से ज्यादा है, जबकि उन लोग से ज्यादा हम लोग काम करते हैं.
सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए होगा आंदोलन
उन्होंने कहा कि हर रोज कार्यालय जाना और 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी करना पड़ता है. हम लोग सरकार के खिलाफ नहीं जाना चाहते हैं, अपनी मांगों को लेकर कई बार विभाग में लेटर दिए, लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई. इसलिए हम लोग एकजुट हुए हैं और अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने का अब एक ही जरिया है कि आंदोलन करें. कर्मियों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की बात कही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की योजना पर किया पलटवार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को भी लपेटा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















