Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की योजना पर किया पलटवार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को भी लपेटा
Tejashwi Yadav: तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मैंने माई-बहन मान योजना की बात की तब इन्होंने महिलाओं के लिए योजना लाई. तेजस्वी यादव ने कहा यह चुनाव तक ही योजना का लाभ देंगे.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जरिए शुरू की गई बिहार के महिलाओं को उद्योग में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को खुद की योजना की कॉपी बताई. नीतीश कुमार की सरकार को नकलची सरकार बताया और कहा कि यह हमारी बात की कॉपी कर रही हैं.
योजना की कॉपी करने का लगाया आरोप
मैंने माई-बहन मान योजना की बात की तब इन्होंने महिलाओं के लिए योजना लाई. तेजस्वी यादव ने कहा यह चुनाव तक ही योजना का लाभ देंगे. मेरी योजना से महिलाओं को हमेशा लाभ दिया जाएगा. चुनाव के बाद इन्होंने अड़ंगा लगा दिया है समीक्षा करने की.
चुनाव आयोग के जरिए देश भर में SIR कराने की बात पर कहा इलेक्शन कमिशन बिहार में क्या कुछ काम किया है. बिहार में मरे हुए लोगों को जिंदा कर दिया जिंदा लोगों को मार दिया. चुनाव आयोग ने बिहार में अच्छी प्रेक्टिस की है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी से बिहार की जनता सवाल करती है कि फैक्ट्री लगाइएगा गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में यह कैसे होगा?
चिराग और जीतन राम मांझी पर क्या कहा?
वहीं चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को लेकर कहा कि दोनों के दोनों केंद्र में मंत्री हैं, लेकिन इन लोगों को सिर्फ सत्ता और कुर्सी से मतलब है. इन लोगों को बेरोजगारी से महंगाई से ना फैक्ट्री से मतलब है.
बता दें कि बिहार चुनाव से पहले तमाम पार्टियां जनता को लुभाने के लिए कई तरह की योजनाओं का ऐलान कर रही हैं. नीतीश सरकार ने तो उद्घाटन और शिलान्यास की झड़ी ही लगा दी है. वैसे भी सीएम की पहचान विकास पुरूष के तौर पर जनता के बीच बनी हुई है, जिसे तोड़ पाना विपक्ष के लिए मुश्किल है. हालांकि रोजगार और पलायन जैसे मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है.
ये भी पढ़ें: सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को बताया ब्रेन डेड मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी सीएम को क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























