Land for Job Scam: 'कितने लोगों से जमीन लेकर नौकरी दी?' राबड़ी देवी से 4 से 5 घंटे में CBI ने पूछे 48 सवाल
CBI at Rabri Awas: राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम सवालों की लंबी लिस्ट लेकर आई थी. नौकरी के बदले जमीन के मामले में चार से पांच घंटे तक पूछताछ की गई.

पटना: रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम सोमवार की सुबह राबड़ी आवास (Rabri Awas) पहुंची थी. यह छापेमारी नहीं थी. सीबीआई (CBI) की टीम ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Lalu Prasad Yadav) की पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान पांच घंटे में सीबीआई की टीम ने करीब 48 सवाल पूछे.
कुछ सवाल जो राबड़ी देवी से पूछे गए
लालू प्रसाद यादव के ओएसडी भोला यादव क्या काम देखते थे?
यह संयोग है कि पटना के 8-9 लोगों से जमीन ली और नौकरी दी?
इन सभी लोगों को आपका परिवार कैसे जानता है?
क्या यह सही नहीं है कि किशुनदेव राय ने सेल डीड के 22 जरिए 2008 में आपके नाम से पटना में 3375 वर्ग फीट जमीन 3.75 लाख रुपये में ट्रांसफर की. इनके परिवार के तीन सदस्यों को मुंबई सेंट्रल में नौकरी दी गई?
क्या यह सही नहीं है कि दिल्ली की कंपनी एके इन्फोसिस्टम को हजारी राय ने फरवरी 2007 को 10 लाख 83 हजार में जमीन बेची थी. हजारी राय के दो भतीजों की जबलपुर में वेस्ट सेंट्रल रेलवे में नौकरी लगाई गई. बाद में कंपनी की संपत्ति के सभी अधिकार आपके और बेटी के नाम पर ट्रांसफर किए गए. इसके बाद 2014 में आपने कंपनी के अधिकतर शेयर खरीद लिए और अचानक डायरेक्टर बन बैठीं?
क्या आपको पता है कि सेल डीड और गिफ्ट डीड के जरिए ली गई सात जमीनों का सर्किल रेट 4.39 करोड़ से अधिक है?
आज लालू यादव से होगी पूछताछ
वहीं दूसरी ओर नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में सीबीआई आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करेगी. लालू यादव का हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. वह दिल्ली में हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: इरादों के मजबूत नीतीश 'दिल्ली के रास्ते' में क्यों पड़े कमजोर? 2024 में रोड़ा बना SPCRU फॉर्मूला!
टॉप हेडलाइंस

