‘मैं पेपर लीक का आरोप नहीं लगा रहा’, गर्दनीबाग थाने में पेश होने के बाद बोले गुरु रहमान
BPSC Student Protest: गर्दनीबाग थाना पुलिस ने गुरु रहमान को तीन जनवरी तक बीपीएसी अभ्यर्थियों के धरने में शामिल होने से मना किया है. इससे पहले उन्हें नोटिस भेजकर थाने में पेश होने के लिए कहा गया था.

BPSC Student Protest: पटना पुलिस से मिले नोटिस के बाद प्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान आज (28दिसंबर) गर्दनीबाग थाने पहुंचे. जहां उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि मुझको नोटिस भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था. नोटिस में यह कहा गया था कि मैं आंदोलन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों को भड़का रहा हूं. पेपर लीक का आरोप लगा रहा हूं. जिसको लेकर मुझसे सबूत मांगा गया था. थाने में पूछताछ के दौरान मैंने कहा कि मैं पेपर लीक का आरोप नहीं लगा रहा हूं और न यह कह रहा हूं कि धांधली हुई है.
गुरु रहमान ने आगे कहा कि मैं नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहा हूं और रि-एग्जाम की मांग कर रहा हूं इसलिए रोजाना धरने पर जा रहा हूं.
पुलिस ने धरने में आने से किया मना
गुरु रहमान ने कहा कि 13 दिसंबर को प्रदेश के 912 सेंटरों पर BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा हुई थी. लेकिन एग्जाम सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र का रद्द किया गया. जहां करीब 12 हजार अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा देंगे. सिर्फ एक सेंटर पर परीक्षा होने का मतलब है कि नॉर्मलाइजेशन हो गया. इसलिए पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें तीन जनवरी तक धरना प्रदर्शन में जाने से मना किया है.
गुरु रहमान को मिला था नोटिस
बता दें BPSC 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मामले में पटना पुलिस ने प्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान को नोटिस जारी किया था. उन्हें आज गर्दनीबाग थाने बुलाया गया था. पटना पुलिस द्वारा जारी नोटिस में शिक्षक गुरु रहमान को कहा गया है कि अगर आपके पास पेपर के आउट होने के सबूत हैं तो वह लेकर आएं, अगर आप नहीं आते हैं या आपके पास सबूत नहीं है तो इसका मतलब है कि आप सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर आप नहीं आते हैं या आपके पास कोई सबूत नहीं है तो आपके खिलाफ BNS के धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर जाएंगे CM नीतीश कुमार, मनमोहन सिंह के परिवार से करेंगे मुलाकात, सियासी अटकलों का दौर जारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















