गोपालगंज थावे डाइट में रसोइया का मर्डर या सुसाइड? मोबाइल में मिले अहम सबूत, मां ने 3 लोगों पर लगाए आरोप
Gopalganj News: गोपालगंज थावे डाइट में रसोइया के आत्महत्या मामले में FIR दर्ज होने के बाद शुक्रवार को परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार किया. पुलिस सभी एंगल से जांच करने में जुटी है.

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) थावे में खाना बनाने वाली रसोइया का शव गुरुवार को पंखे से लटकता हुआ मिला था. पुलिस जांच के दौरान सुसाइड करने वाली लड़की के मोबाइल से कई घंटे का वीडियो फुटेज मिला है. जिसके आधार पर पुलिस आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों की छानबीन कर रही है. मृतका की मां ने भी डायट के 3 कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मृतका की मां ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक रसोइया की मां का कहना है कि उनकी बेटी डायट में खाना बनाती थी और शिक्षक प्रशिक्षुओं के अलावा डायट के कर्मचारियों को भी खाना खिलाती थी. इस दौरान डायट के कर्मचारियों राहुल कुमार, भारती और रंजन कुमार पांडेय ने उसका शारीरिक शोषण किया. विरोध करने पर उसे जातिसूचक बातें कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था.
मृतका की मां का कहना है कि जब उसकी बेटी उक्त डायट कर्मियों को शिकायत करने की धमकी देती थी तो उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी दी जाती थी.
मृतका की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी को समय पर मानदेय भी नहीं दिया जाता था. डायट कर्मियों को इस बात की आशंका थी कि लड़की ने अपने परिजनों को सारी बातें बता दी है इसलिए उसे सुसाइड करने के लिए उसे मजबूर किया गया. वहीं थावे थाने में केस दर्ज होने के बाद तीनों डायट कर्मी भूमिगत हो गए हैं. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.
‘CCTV खंगालने में जुटी पुलिस’
पुलिस डायट की मेस और मृतका के बेडरूम तक लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी है. एफएसएल टीम ने भी घटना की बारीकी से जांच की है. अब पुलिस मृतका के मोबाइल में मिले वीडियो के आधार पर जांच करने में जुटी है. वहीं शुक्रवार को FIR दर्ज नहीं होने तक लड़की के परिजनों ने उसका दाह-संस्कार नहीं किया था.
परिजनों के बयान पर जब FIR दर्ज हुई उसके बाद लड़की का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं डायट के प्रिंसिपल अनुराग मिश्रा ने घटना के संबंध में जानकारी होने से इनकार किया है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार में सर्दी का सितम जारी, शीतलहर से बढ़ेगी ठिठुरन वाली ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट
Source: IOCL























