राजगीर जू और नेचर सफारी जाने वाले पढ़ लें ये खबर, गर्मी को लेकर टाइमिंग में हो गया बदलाव
Nature Safari Rajgir: जू सफारी के निदेशक ने कहा कि अब सिर्फ दोपहर 12 बजे तक पर्यटकों को यहां एंट्री मिलेगी. यह समय 24 अप्रैल से लागू होगा और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.

Bihar News: गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार के लोकप्रिय पर्यटन स्थल राजगीर स्थित जू सफारी और नेचर सफारी के संचालन समय में बदलाव किया गया है. अब पर्यटक इन दोनों स्थलों का आनंद केवल सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही ले सकेंगे. यह निर्णय 24 अप्रैल 2025 से लागू होगा और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.
बता दें कि राजगीर इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले दिनों में भी तापमान में कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है. ऐसे में दोपहर के समय लू चलने और गर्मी के कारण स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
दोपहर 12 बजे तक ही मिलेगी प्रवेश की अनुमति
जू सफारी के निदेशक राम सुंदर एम ने बताया कि यह बदलाव पर्यटकों की सुरक्षा और वन्यजीवों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर किया गया है. उन्होंने बताया कि पर्यटकों को जू सफारी और नेचर सफारी के प्रवेश की अनुमति केवल दोपहर 12 बजे तक ही दी जाएगी ताकि वे निर्धारित समय से पहले भ्रमण समाप्त कर सकें.
पर्यटकों को एहतियात बरतने के निर्देश
उन्होंने यह भी अपील की कि सफारी भ्रमण पर आने वाले सभी पर्यटक गर्मी और लू से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतें. पर्यटक हल्के कपड़े पहनें. पर्याप्त मात्रा में पानी साथ रखें. धूप से बचने के लिए टोपी या छाते का उपयोग करें. राम सुंदर एम ने कहा कि यह निर्णय पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अस्थायी रूप से लिया गया है. मौसम की स्थिति सामान्य होने तक यह प्रभावी रहेगा. गर्मियों के मौसम में यह परिवर्तन न केवल पर्यटकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है बल्कि वन्यजीवों को भी अत्यधिक तापमान से बचाने में सहायक साबित होगा.
गौरतलब हो कि राजगीर जू और नेचर सफारी अपने प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है. देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक हर साल आते हैं.
यह भी पढ़ें: जहानाबाद में आर्मी जवान की पत्नी को मारी गोली, कट्टा और कारतूस बरामद, पुलिस को पति पर भी शक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















