भाकपा-माले ने जारी की पहली लिस्ट, सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम को टिकट
CPIML Candidates List: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल के बीच महागठबंधन में शामिल भाकपा-माले ने 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. राज्य में 6 और 11 नवंबर को 2 फेज में चुनाव हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल भाकपा-माले ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम हैं. दीघा से सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम को टिकट दिया है. डुमरांव विधानसभा सीट से अजीत कुशवाहा को टिकट दिया गया है. वहीं, काराकाट सीट से अरुण सिंह को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.
18 सीटों के नाम और उम्मीदवार
1. तरारी (196) - मदन सिंह चन्द्रवंशी
2. अगिआंव SC (195) - शिवप्रकाश रंजन
3. आरा (194) - कयामुद्दीन अंसारी
4. डुमरांव (201) - अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा
5. काराकाट (213) - अरुण सिंह
6. अरवल (214) - महानंद सिंह
7. घोषी - (217) रामबली सिंह यादव
8. पालीगंज (190) - संदीप सौरभ
9. फुलवारी (188) - गोपाल रविदास
10. दीघा -(181) दिव्या गौतम
11. दरौली - (107) सत्यदेव राम
12. जिरादेई - (106) अमरजीत कुशवाहा
13. दरौंदा - (109) अमरनाथ यादव
14. भोरे -(103) जितेंद्र पासवान
15. सिकटा - (09) वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
16. वारिसनगर (132)- फूलबाबू सिंह
17. कल्याणपुर - (131) रंजीत राम
18. बलरामपुर -(65) महबूब आलम
लेफ्ट पार्टियों को महागठबंधन में कितनी सीटें?
सूत्रों के मुताबिक बिहार में लेफ्ट पार्टियों को महागठबंधन में 30 सीटें दी गई हैं. इसमें सीपीआई, सीपीएम और माले शामिल हैं. वहीं, सियासी गलियारों में चर्चा है कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) 135 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. कांग्रेस को 60 के आसपास सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को 18-20 सीटें मिल सकती हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि सहनी इतनी सीटों से संतुष्ट नहीं हैं. इसके साथ ही कुछ सीटें हेमंत सोरेन की जेएमएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की आरएलजेपी को मिल सकती हैं.
पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की 122 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि पहले चरण के उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं. पहले फेज की वोटिंग के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है. ऐसे में महागबंधन में शामिल घटक दलों के नेता जल्द से जल्द सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम रूप से घोषणा किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं.
बता दें कि बिहार में इस बार दो चरणों में मतदान है. पहले फेज में 6 नवंबर और दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 14 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























