‘चाहे 9वीं पास हो या किसी लायक नहीं...’, तेजस्वी को लेकर BJP के संजय जायसवाल का लालू यादव पर तंज
Bihar Politics: बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल तक बिहार को लूटा और सैकड़ों हत्याएं करवाईं.

Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पिछले दिनों अपने बेटे व बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की थी. जिसपर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हर पिता का सपना होता है कि उसका बेटा सफल हो, चाहे वो नौंवी पास हो या फिर किसी लायक नहीं हो. उनको (लालू यादव) को लगता है कि उनके जैसे घोटालेबाज और अपराधी जिसे चार साल जेल में रहना पड़ा हो, उसके बाद भी उन्हें वोट मिल सकता है.
‘लालू ने 15 साल तक बिहार को लूटा’
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना पर RJD नेता लालू प्रसाद यादव द्वारा रेल मंत्री का इस्तीफा मांगे जाने पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि जिस तरह की घटना घटी है, वह बहुत दुखद है. लालू ने 15 साल तक बिहार को लूटा और सैकड़ों हत्याएं करवाई. 24 घंटे उनके साथ रहने वाले उनके साले बोल रहे हैं कि वो हमारे घर से किडनैपिंग करते थे, मुख्यमंत्री आवास से रंगदारी वसूलते थे. लालू को उस पर भी जरूर टिप्पणी करनी चाहिए. जिससे पता चले कि उन्होंने (लालू) कितने ऐसी कितनी वसूली की जिसमें करोड़ों रुपयों का हेरफेर हुआ.
Patna, Bihar: On RJD leader Lalu Prasad Yadav's appeal for Leader of Opposition in Bihar Assembly, Tejashwi Yadav to become the Chief Minister, BJP MP Sanjay Jaiswal says, "Every father dreams that his son becomes successful, whether he is unqualified or not. Every father has… pic.twitter.com/cvXq8ZezH4
— IANS (@ians_india) February 16, 2025 [/tw]
‘दोषी पर कार्रवाई की जाएगी’
वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना को दुखद बताते हुए बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि निश्चित रूप से इस सरकार में जिम्मेदारी तय की जाएगी. वहां भारी भीड़ थी उनके बाद जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई वो सबके सामने हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उसपर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
हादसे पर क्या बोले लालू यादव?
RJD नेता लालू प्रसाद यादव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ की घटना पर कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, रेलवे द्वारा पूरी लापरवाही बरती गई है. रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली भगदड़ की घटना पर लालू यादव के बयान पर JDU नेता का पलटवार, कहा- ‘ये वक्त राजनीति का नहीं’
Source: IOCL






















