नई दिल्ली भगदड़ की घटना पर लालू यादव के बयान पर JDU नेता का पलटवार, कहा- ‘ये वक्त राजनीति का नहीं’
Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि रेलवे के कुप्रबंध के कारण इतने लोगों की मृत्यु हुई है. रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत दुखद खबर है. हमने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय से बेहतर चिकित्सा सुविधा की बात की है. राज्य सरकार द्वारा इस पूरे घटना क्रम पर नजर रखते हुए अधिकारियों को यह कहा गया है कि वे संपर्क में रहें और वहां जो भी सहायता पहुंचाई जा सकती है, वह पहुंचाई जाए.
वहीं घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान को लेकर जब जदयू नेता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये स्तब्धकारी घटना है, हम सब शोकाकुल हैं ये वक्त राजनीति का नहीं है. मृतकों के परिजनों और घायलों की हम जो भी सहायता कर सकते हैं वो उनतक जरूरी पहुंचाई जाएगी. इस वक्त उन लोगों का सहयोग करना और उन्हें मदद पहुंचाना ज्यादा अहम है.
‘PM मोदी घटना पर नजर बनाए हुए हैं’
इसके राजीव रंजन प्रसाद से पूछा गया कि चूक कहां हो रही है भीड़ लगातार बढ़ रही है रेल मंत्रालय को इसपर सोचना चाहिए था. इसपर उन्होंने कहा कि घटना पर रेल मंत्री का भी बयान आया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदना जाहिर की है. पूरी घटना पर उनकी नजर है.
जदयू नेता से पूछा गया कि बिहार के रेलवे स्टेशनों पर भी महाकुंभ जाने के लिए भारी भीड़ दिखाई दे रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से क्या तैयारियां की गई हैं. इसपर उन्होंने कहा कि कई बार ऐतहातिक कदम उठाए जाने के बाद भी दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन इनकी पुनरावृति नहीं हो, इसे सुनिश्चित किया जाना बेहद आवश्यक है.
‘राजनीति नहीं, जांच होनी चाहिए’
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ की घटना पर JDU सांसद संजय कुमार झा की भी प्रतिक्रिया आई है. पटना में एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह एक दुखद घटना है. बिहार सरकार लगातार हालात का जायज़ा ले रही है. हम रेलवे के साथ भी संपर्क में हैं. किसी भी व्यक्ति की जान जाना एक दुखद बात है. जदयू सांसद से पूछा गया कि लालू यादव ने घटना को लेकर रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है. रेलवे को फेलियर बताया है इसपर उन्होंने कहा कि घटना दुखद है इसपर राजनीति नहीं, जांच होनी चाहिए कि यह घटना आखिर किस वजह से हुई है.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: बिहार के 9 लोगों की मौत, समस्तीपुर-नवादा समेत इन जिलों के रहने वाले थे यात्री
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















