Bihar Weather Today: बिहार में तापमान पहुंचा 42 डिग्री सेल्सियस के पार, अभी नहीं है लू से राहत मिलने के कोई भी आसार
Bihar Weather News Today: बिहार के डेहरी में 42.8 डिग्री सेल्सियस, पटना में 42.4, जमुई में 42.3, खगड़िया में 42.2 और शेखपुरा में 42.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

Bihar Weather Forecast: बिहार के निवासियों को लू से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं, क्योंकि राज्य में कम से कम पांच स्थानों पर पारा 42 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार पहुंच गया है. बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में शनिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राज्य सरकार के बिहार मौसम सेवा केंद्र (बीएमएसके) की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों में प्रचंड लू की स्थिति रहने की संभावना है. इस बीच पांच जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया. वहीं, औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यहां रही सबसे ज्यादा गर्मी
42 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान दर्ज करने वाले अन्य जिलों में डेहरी (42.8 डिग्री सेल्सियस), पटना (42.4), जमुई (42.3), खगड़िया (42.2) और शेखपुरा (42.1 डिग्री सेल्सियस) शामिल हैं. इससे पहले शुक्रवार को रोहतास के डेहरी प्रखंड, गया के खिजरसराय प्रखंड और नवादा जिले के वारिसलीगंज में अधिकतम 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नालंदा में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अरवल में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा था.
मंत्री ने प्रबंधन विभाग को दिए ये निर्देश
बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम ने शनिवार को बताया कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे गर्मी के प्रकोप और निर्जलीकरण से बचें. उन्होंने कहा था कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा जिला अधिकारियों को भी सलाह दी गई है कि वे अपने-अपने जिलों में स्थिति की निगरानी करें.
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Birthday: 'मां का आशीर्वाद सबसे खास तोहफा', लालू के लाल तेजप्रताप ने मनाया 34वां बर्थडे
टॉप हेडलाइंस

