'वोट चोरी' का सवाल...नहीं थमेगा सियासी बवाल?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में विपक्षी INDIA ब्लॉक के 300 सांसद सोमवार को राजधानी दिल्ली में संसद भवन से चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च करेंगे. मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी समेत 25 से ज्यादा दलों के नेता शामिल होंगे. यह मार्च सुबह 11:30 बजे संसद भवन के मकर द्वार से शुरू होकर परिवहन भवन होते हुए चुनाव आयोग तक जाएगा. सांसदों के लिए रात के खाने का भी इंतजाम मल्लिकार्जुन खरगे ने किया है. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' में बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एक वेब पोर्टल (votechori.in/ecdemand) लॉन्च किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “वोट चोरी करना लोकतंत्र के खिलाफ है. एक व्यक्ति, एक वोट के सिद्धांत पर हमला हो रहा है. स्वच्छ मतदाता सूची स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए जरूरी है.” राहुल ने दो मांगें रखी हैं - डिजिटल वोटर लिस्ट सार्वजनिक की जाए और पारदर्शिता लाई जाए ताकि जनता और राजनीतिक दल डेटा का ऑडिट कर सकें. उन्होंने लोगों से पोर्टल पर रजिस्टर कर समर्थन करने की अपील की और कहा कि यह लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में विपक्षी INDIA ब्लॉक के 300 सांसद सोमवार को राजधानी दिल्ली में संसद भवन से चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च करेंगे. मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी समेत 25 से ज्यादा दलों के नेता शामिल होंगे. यह मार्च सुबह 11:30 बजे संसद भवन के मकर द्वार से शुरू होकर परिवहन भवन होते हुए चुनाव आयोग तक जाएगा. सांसदों के लिए रात के खाने का भी इंतजाम मल्लिकार्जुन खरगे ने किया है. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' में बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एक वेब पोर्टल (votechori.in/ecdemand) लॉन्च किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “वोट चोरी करना लोकतंत्र के खिलाफ है. एक व्यक्ति, एक वोट के सिद्धांत पर हमला हो रहा है. स्वच्छ मतदाता सूची स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए जरूरी है.” राहुल ने दो मांगें रखी हैं - डिजिटल वोटर लिस्ट सार्वजनिक की जाए और पारदर्शिता लाई जाए ताकि जनता और राजनीतिक दल डेटा का ऑडिट कर सकें. उन्होंने लोगों से पोर्टल पर रजिस्टर कर समर्थन करने की अपील की और कहा कि यह लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है.
























