मतदाता सूची पुनरीक्षण: 29.62 लाख लोगों ने जमा नहीं किया फॉर्म, 44 लाख पते पर नहीं मिले
Bihar Voter List Revision: एसआईआर के निर्णायक चरण में पहुंचने के साथ राज्य की चुनाव मशीनरी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है. पढ़िए काम की खबर.

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम चल रहा है. अब तक 29.62 लाख मतदाताओं ने गणना प्रपत्र जमा नहीं किया है. एसआईआर के निर्णायक चरण में पहुंचने के साथ राज्य की चुनाव मशीनरी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है. जिन 29.62 लाख लोगों ने फॉर्म जमा नहीं किया है और लगभग 43.93 लाख लोग जो अपने पते पर नहीं मिले हैं उनकी सूची इनके साथ साझा की है.
सभी 12 प्रमुख राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने जिलाध्यक्षों और पार्टियों द्वारा नियुक्त लगभग 1.5 लाख बूथ-स्तरीय एजेंटों के माध्यम से इन शेष मतदाताओं से संपर्क करें. चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा, "‘ये यह सुनिश्चित करने के लिए है कि राजनीतिक दलों सहित पूरी चुनाव मशीनरी एक मिशन मोड में एक साथ काम करे ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूटने नहीं पाए. मतदाता सूची का मसौदा एक अगस्त को प्रकाशित किया जाएगा.
हर बूथ पर होंगे 1200 से कम मतदाता
दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने सोमवार (21 जुलाई, 2025) को कहा कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां सभी मतदान केंद्रों पर 1,200 से कम मतदाता हैं. आयोग ने मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारों को छोटा करने के लिए हाल ही में एक कवायद की है. इसके तहत, हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर अधिकतम 1200 करने की व्यवस्था है.
निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदाताओं की लंबी कतारों से बचने के लिए बिहार में 12,817 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राज्य में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 77,895 से बढ़कर 90,712 हो गई है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम करने के लिए इसी तरह की कवायद (जिसे निर्वाचन आयोग की शब्दावली में युक्तिकरण कहा जाता है) सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में की जाएगी.
निर्वाचन आयोग यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि जहां तक संभव हो, मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए दो किलोमीटर से अधिक दूरी न तय करनी पड़े. चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ऊंची इमारतों और सोसाइटी में भी मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.
Source: IOCL























