Bihar SIR: 'हम ज्ञानेश गुप्ता जी से कहना चाहते हैं…', तेजस्वी यादव ने CEC से क्या कह दिया?
Bihar SIR: तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश के सामने सच्चाई आ गई है कि किस प्रकार से चुनाव आयोग बेईमानी पर बेईमानी किए जा रहा है. लगातार बचकाने उदाहरण दिए जा रहे हैं.

निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत प्रकाशित मतदाता सूचियों के मसौदे से हटाए गए 65 लाख लोगों के नाम को सोमवार (18 अगस्त, 2025) को सार्वजनिक कर दिया. इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीईसी ज्ञानेश कुमार गुप्ता पर हमला बोला.
तेजस्वी यादव ने कहा, "हम ज्ञानेश गुप्ता जी से कहना चाहते हैं, सबसे पहले उन्हें एक हलफनामा दाखिल करना चाहिए जिसमें यह घोषित किया जाए कि सेवानिवृत्ति के बाद वह भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तावित किसी भी पद को स्वीकार नहीं करेंगे और सेवानिवृत्ति के बाद खुद को सेटल करने के लिए कोई पद नहीं मांगेंगे. दूसरा, उन्हें यह भी हलफनामा दाखिल करना चाहिए कि वह देश छोड़कर नहीं भागेंगे..."
'लगातार दिए जा रहे बचकाने उदाहरण'
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा, "पूरे देश के सामने सच्चाई आ गई है कि किस प्रकार से चुनाव आयोग बेईमानी पर बेईमानी किए जा रहा है. इलेक्शन कमीशन के पास कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस का कोई जवाब नहीं था. बचकाने उदाहरण लगातार दिए जा रहे हैं. इससे बेहतर एक्सक्यूज तो नर्सरी के बच्चे दे देते जो चुनाव आयोग ने अमित शाह जी के कहने पर… पीएमओ के कहने पर रटा-रटाया कहा."
Gaya, Bihar: RJD leader Tejaswi Yadav says, "We want to say to Gyanesh Gupta: First, he should submit an affidavit declaring that after retirement, he will not accept any post offered by the BJP government, and he will not seek any position to settle himself post-retirement.… pic.twitter.com/G6chLVwBxY
— IANS (@ians_india) August 18, 2025
तेजस्वी यादव ने गयाजी में दिया बयान
बता दें कि तेजस्वी यादव ने यह बयान गयाजी में दिया है. वोटर अधिकार यात्रा आज (सोमवार) गयाजी पहुंची. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य आदि दिखे. राहुल गांधी के पहुंचते ही सड़कों पर भीड़ उमड़ गई. आज यात्रा का दूसरा दिन है. बीते रविवार से सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा शुरू हुई है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के समर्थन में उतर गए प्रशांत किशोर, जन सुराज के संस्थापक ने किसे कर दिया चैलेंज?
Source: IOCL






















