Bihar Politics: विजय कुमार सिन्हा का कांग्रेस पर हमला, 'पूरे देश को धर्मशाला…', RJD पर भी बरसे
Bihar Politics: विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस-आरजेडी का खेल अब नहीं चलेगा. हर भारतीय को सावधान होना है. सच को जानना है. ये भ्रम फैलाकर खेल खेलने का काम कर रहे हैं.

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार (19 सितंबर, 2025) को पत्रकारों से बातचीत में आरजेडी और कांग्रेस दोनों को निशाने पर लिया. विजय सिन्हा ने कहा कि पूरे देश को धर्मशाला बनाने का खेल कांग्रेस ने खेला है. कांग्रेस के खिलाफ जिस आरजेडी का जन्म हुआ उसी कांग्रेस के गोद में बैठकर घुसपैठिए को स्थापित करने, सरकारी योजना में भागीदारी बनाने और भारत का नागरिक बनाने में अहम भूमिका निभा रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है.
हर भारतीय को सावधान होना होगा: विजय सिन्हा
विजय सिन्हा ने कहा कि जब संवैधानिक संस्था (चुनाव आयोग) ने कदम उठाया तो उसके विरुद्ध भ्रम फैला रहे हैं. वातावरण को दूषित कर रहे हैं. ऐसी मानसिकता वाले राष्ट्र के हितैषी नहीं राष्ट्र को कमजोर करना चाहते हैं. कांग्रेस-आरजेडी का खेल अब नहीं चलेगा. हर भारतीय को सावधान होना है. सच को जानना है. ये भ्रम फैलाकर खेल खेलने का काम कर रहे हैं.
एक सवाल पर कि बिहार चुनाव को लेकर आज (शुक्रवार) दिल्ली में बड़ी बैठक होने वाली है. 24 तारीख को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ये लोग आने वाले हैं. इस पर उन्होंने कहा, "ये लोग चुनाव में पिकनिक मनाने आते हैं. ये राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं. अपनी जमींदारी बढ़ाने के लिए ये लोग खेल खेलना चाहते हैं आरजेडी-कांग्रेस के लोग, ये लोकतंत्र की धरती बिहार है, परिवारतंत्र को और उनकी जमींदारी को स्वीकार नहीं करेगा. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा. अब कोई राजा रानी के पेट से पैदा होने वाला नहीं बनेगा."
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "पूरे देश को धर्मशाला बनाने का खेल कांग्रेस ने खेला है। कांग्रेस के खिलाफ जिस RJD का जन्म हुआ उसी कांग्रेस के गोद में बैठकर घुसपैठिये को स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।" pic.twitter.com/hYsQ0DxFyC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2025
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में जमकर बयानबाजी हो रही है. तेजस्वी यादव 'बिहार अधिकार यात्रा' पर निकले हैं, जिस पर एनडीए के नेताओं की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं. विजय सिन्हा के बयान के बाद सियासी पारा और बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Elections: तेजस्वी यादव के 'हर हाथ रोजगार' देने वाले बयान पर JDU का पलटवार, जानिए क्या कुछ कहा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























