Bihar Film Conclave 2024: बिहार के पहले फिल्म कॉन्क्लेव में कई हस्तियां हुईं शामिल, प्रदेश के कलाकारों को मिलेंगे सुनहरे अवसर
Bihar Film Conclave: बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति का उद्देश्य राज्य को फिल्म निर्माण के एक महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में विकसित करना और रोजगार के अवसरों का विकास करना है
Bihar Film Conclave organized In Patna: पटना के होटल ताज में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के जरिए पहली बार बिहार फिल्म कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन किया गया. कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सांसद एवं अभिनेता मनोज तिवारी, सांसद एवं अभिनेता रवि किशन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान गणमान्य अतिथियों ने बिहार से फिल्म के क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों, शूटिंग के लिए रमणीक स्थानों के बारे में निर्मित कॉफी टेबल बुक "बिहार बाईस्कोप” का लोकार्पण किया.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा एतिहासिक दिन
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. आज का दिन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और फिल्म निगम के लिए एतिहासिक दिन है, जब यहां के कलाकार, फिल्मकार टेकनेशियन और फिल्म से जुड़े लोग उपस्थित हैं. बिहार सामाजिक, सांस्कृतिक, पौराणिक और समृद्ध एतिहासिक परंपरा का केंद्र बिंदु रहा है. यहां की मिट्टी के कण कण में इतिहास छुपा है. कला और सस्कृति के संवर्धन में फिल्म इंडस्ट्री की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसके माध्यम से जन मानस को जागरूक किया जा सकता है.
वहीं सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति से कितना फायदा होगा, इसको शब्दों में नहीं बताया जा सकता है. मैं सभी निर्माता एवं निर्देशकों से आग्रह करुंगा कि बिहार में फिल्मों का निर्माण करें और फिल्म की क्वालिटी से समझौता नहीं करें. बिहार में सिनेमा हाल के भी रेनोवेशन की जरुरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बिहार सरकार फिल्म नगरी की घोषणा करें तो हम उस पर स्टूडियो बनाने को तैयार हैं. वहीं
सांसद रवि किशन ने कहा कि 20 सालों की यह तपस्या थी, जो आज पूरी हुई. समस्त भोजपुरी सिनेमा की ओर से बिहार सरकार को इसके लिए धन्यवाद है. अभिनेता पंकज झा ने इस नीति का नाजायज फायदा उठाने वाले लोगों से बचने के लिए सलाह दी. उन्होंने कहा सरकार की बनाई गई नीति सीधे तौर पर कलाकारों तक पहुंचे बिचौलियों की मदद की कोई जरूरत ना हो ऐसा प्रावधान किया जाना चाहिए.
मौके पर मौजूद पंचायत वेब सीरीज से प्रसिद्ध हुए अभिनेता बुल्लू कुमार बताते हैं, यह नीति राज्य के उन कलाकारों के लिए वरदान साबित होगी, जिनके पास भरपूर कला है लेकिन प्रदर्शन करने के लिए प्लेटफार्म नहीं है. आर्थिक सपोर्ट नहीं है, उन्हें अब इसका लाभ मिलेगा. राज्य से बाहर जाने के बजाए यह सुविधा यहां मुहैया कराई जाएगी. हम सब ने जितना संघर्ष किया उतना इन्हें करने की जरूरत नहीं होगी.
अभिनेत्री रीना रानी ने क्या कहा?
अभिनेत्री रीना रानी ने कहा फिल्म नीति काफी सराहनीय पहल है. इसके साथ कमेटी बनाकर, कलाकारों की सूची बनाई जानी चाहिए. वरिष्ठ कलाकारों को आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए. बाहर जाने वाले कलाकारों को ठहरने के लिए प्रेस क्लब जैसा क्लब का निर्माण करना चाहिए, ताकि बाहर से आने वाले कलाकार को ऐसा एहसास हो कि उनके लिए यहां कोई स्थाई ठिकाना है. इससे उनकी मोमेंट्स बढ़ेगी. इस सुविधाओं को छोटा कलाकार को ज्यादा लाभ दिया जाना चाहिए.
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग सह प्रबंध निदेशक, दयानिधान पाण्डेय ने सभी कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि फिल्म प्रोत्साहन नीति इस वर्ष बिहार सरकार के जरिए अनुमोदित कर दी गई है. इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य आप सबको नीति के बारे में बताना और आपके सुझाओं और बातों को सुनना है. उन्होंने कलाकारों को बिहार में फिल्म निर्माण के लिए आमंत्रित किया और कहा कि सरकार आप लोगों को हर प्रकार की सुविधा देने को तैयार है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: छपरा में SIT ने जहरीली शराब बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, बीमारी बता कर अस्पताल में हुआ भर्ती