Bihar Elections: 24 अप्रैल को होगी महागठबंधन की अगली बैठक, CM फेस का होगा ऐलान?
Mahagathbandhan Meeting: महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग फाइनल हो चुका है. इसके लिए दो फैक्टर जीत की संभावना और उम्मीदवारों की विश्वसनीयता को मापदंड बनाया गया है.

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन की अगली बैठक की तारीख तय हो गई है. अब दूसरी मीटिंग 24 अप्रैल को हो सकती है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने ये जानकारी दी है. इस बैठक में ही सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. दूसरी बैठक में जिला और राज्य स्तर पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय पर भी चर्चा होगी.
आरएलजेपी को भी साथ लाने पर विचार
महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट के साथ वीआईपी भी शामिल है. आरएलजेपी को भी साथ लाने पर विचार हो रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही पशुपति पारस भी महागठबंधन में शामिल हों जाएं. महागठबंधन में शामिल दलों के शीर्ष नेताओं की पहली बैठक 17 अप्रैल को पटना में हुई थी. अब गठबंधन की दूसरी बैठक 24 को होने जा रही है. इसका आयोजन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में किया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग फाइनल हो चुका है. इसके लिए दो फैक्टर जीत की संभावना और उम्मीदवारों की विश्वसनीयता को मापदंड बनाया गया है. जिस पर महागठबंधन के छह दलों ने सहमति जताई है. इससे पहले गुरुवार को हुई पहली बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को गठबंधन की समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. महागठबंधन में ये कमेटी ही चुनाव से संबंधित सभी चीजों को तय करेगी.
क्या होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला?
2020 में आरजेडी 144 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन इस बार जो जानकारी मिल रही है कि वह 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है. भाकपा माले भी अधिक सीटों की डिमांड कर रही है. सीपीआई एमएल के एक करीबी जानकार के मुताबिक, 2020 में सीपीआई एमएल को 19 सीट मिलीं थीं, जिसमें 12 सीट पर उन्होंने जीत दर्ज की थी. 2024 में तीन सीट दी गई, जिसमें दो सीट पर जीत हासिल हुई. इस आधार पर कम से कम 30 सीटों की मांग सीपीएम एमएल कर सकती है. कांग्रेस पार्टी को पिछली बार 70 सीट मिली थीं, लेकिन मात्र 19 सीटें कांग्रेस जीत पाई थी. सीपीआई और सीपीएम को पांच-पांच सीट मिली थी. जिसमें दो-दो सीट जीतकर आई थी.
ऐसी चर्चा है कि ये दोनों पार्टियां 10 सीटों की डिमांड करने वाली हैं. तो मुकेश साहनी 12 से 15 सीट लेने की फिराक में हैं. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार पार्टी की साख बचाना, ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीतने का लक्ष्य बनाकर महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का फार्मूला बनाया जा सकता है. इसी को लेकर 24 अप्रैल को दूसरी बैठक होगी, हालांकि सीट बंटवारे का फाइनल उस दिन होने की उम्मीद नहीं है और ना ही कोई घोषणा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: 'लॉलीपॉप थमा दिया...', जीतनराम मांझी बोले- ख्याली पुलाव पकाते रहें तेजस्वी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















