'लॉलीपॉप थमा दिया...', जीतनराम मांझी बोले- ख्याली पुलाव पकाते रहें तेजस्वी
Jitan Ram Manjhi: जीतनराम मांझी ने कहा किया कि ये गठबंधन स्वार्थ पर टिका है और इसमें में एकजुटता की कमी है. महागठबंधन में नेतृत्व को लेकर मतभेद साफ दिख रहे हैं.

Patna News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शुक्रवार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष बनाए जाने पर निशना साधा है. मांझी ने तेजस्वी के चयन को 'लॉलीपॉप' बताया है. पटना में मीडिया से बात करते हुए मांझी ने दावा किया कि ये गठबंधन स्वार्थ पर टिका है और इसमें में एकजुटता की कमी है.
तेजस्वी पर मांझी का तंज
जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी को कोआर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष बनाकर लॉलीपॉप थमा दिया गया है. मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया गया. महागठबंधन की बैठक में नेता नहीं चुना गया. सत्ता की लड़ाई महागठबंधन में चल रही है और सभी नेता खुद को मुख्यमंत्री पद का चेहरा मान रहे हैं. उन्होंने इसे सत्ता की लड़ाई करार दिया और कहा कि एनडीए में सत्ता के लिए ऐसी कोई लड़ाई नहीं है, बल्कि विकास पर ध्यान दिया जा रहा है.
#WATCH पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "INDIA गठबंधन की बैठक हुई है और उसमें उन्हें(तेजस्वी यादव) समन्वयक बनाया गया है...इन लोगों में एकता नहीं है। सब लोग चाह रहे हैं कि वो मुख्यमंत्री का चेहरा हों...NDA में सत्ता की, कुर्सी की लड़ाई नहीं बल्कि विकास की लड़ाई… pic.twitter.com/SdAlaVBf6g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2025
मांझी ने लोकसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय भी इंडिया गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति की अध्यक्षता के लिए जिस नेता का चयन किया गया था, उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन वो बने नहीं. तेजस्वी के चयन पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन में नेतृत्व को लेकर मतभेद साफ दिख रहे हैं. बिहार की जनता तेजस्वी को गठबंधन के नेता के तौर पर स्वीकार नहीं करेगी.
'हम एनडीए में साथ हैं'
वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है. लगातार विकास कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सभी सीटों पर तैयारी कर रही है. हम एनडीए में साथ हैं और साथ बैठकर सीटों का बंटवारा हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए के साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर मजबूती से लड़ेगी. सीट बंटवारे का फैसला एनडीए के नेता मिलकर करेंगे. मांझी ने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री पद के चेहरा होंगे.
ये भी पढ़ें: 'जैसे सूरज पूरब से उगता है वैसे ही...', तेजस्वी यादव के सीएम फेस के सवाल पर RJD नेता दे दी बड़ी मिसाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























