'कुर्सी कुमार को ना विचारधारा, ना जनता से सरोकार', बिहार की बदहाली पर RJD का तीखा वार
Bihar Assembly Election: विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हमले जारी हैं. विपक्ष के निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. बेरोजगारी के बाद अब राजद ने बिहार की बदहाली पर सरकार की खिंचाई की है.

Bihar Politics: राजद ने शायराना अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले जमकर सियासी तीर चल रहे हैं. वार पलटवार के माहौल में सोशल मीडिया को भी राजद ने माध्यम बनाया है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ पोस्ट कर सरकार से हिसाब मांगे जा रहे हैं.
एक बार फिर राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री को 'कुर्सी कुमार' बताते हुए 'पलटीमार' भी कहा गया है. एक्स पर राजद ने शायराना अंदाज में लिखा, "कुर्सी कुमार को है बस कुर्सी से प्यार! ना विचारधारा! ना जनता से सरोकार! ये कुर्सी के लिए पलटी मारते रहेंगे बार बार!"
कुर्सी कुमार को है बस कुर्सी से प्यार!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 17, 2025
ना विचारधारा! ना जनता से सरोकार!
ये कुर्सी के लिए पलटी मारते रहेंगे बार बार!
इसीलिए बनाकर #तेजस्वी_सरकार
अबकी कुर्सी कुमार को दीजिए नकार
और सँवार दीजिए बिहार!#RJD #TejashwiYadav pic.twitter.com/nH9g3Qxfek
CM नीतीश कुमार पर राजद का हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चेहरे पर राजद चुनावी मैदान में उतरेगी. तेजस्वी यादव ने भी कमान संभाल ली है. सार्वजनिक मंचों से तेजस्वी यादव बिहार के मुद्दों को उठा रहे हैं. संबोधन में जदयू-बीजेपी सरकार की नाकामियां होती हैं. बेरोजगारी के बाद अब बिहार की बदहाली पर राजद ने नीतीश सरकार की खिंचाई की है. राजद के पोस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा कटाक्ष किया गया है. कहा गया है कि 20 साल से बिहार बदहाल है और कुर्सी में मस्त झूलेलाल हैं.
तेजस्वी यादव को मौका देने की अपील
आगे लिखा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विचारधारा से मतलब नहीं है. कुर्सी के लिए बार-बार पलटी मारना आदत है. पलटीमार मुख्यमंत्री को बिहार की जनता से भी सरोकार नहीं है. राजद ने तेजस्वी यादव को विधानसभा चुनाव में मौका देने की अपील की है. नीतीश सरकार को सत्ता से बाहर कर राजद ने तेजस्वी यादव के लिए समर्थन मांगा. राजद का दावा है कि सत्ता संभालने के बाद तेजस्वी यादव बिहार को संवार देंगे. बिहार की बदहाली दूर करने के लिए तेजस्वी यादव को मौका दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए कारगिल में शहीद मनीष कुमार, नवादा में नम आखों से दी गई विदाई, दो माह पहले हुई थी शादी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























