Bihar Teacher News: 10,322 शिक्षकों का आज होगा ट्रांसफर, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
Bihar Teacher News: 2,043 शिक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से जिला और स्कूल आवंटित किए जाएंगे, जबकि बाकि 6,335 शिक्षिकाओं को केवल जिला आवंटन प्रदान किया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर.

Transfer Updates and Posting List: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने महिला शिक्षकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. आज (सोमवार) 10,322 महिला शिक्षकों को जिला और स्कूल आवंटन की जानकारी दी जाएगी. यह कदम शिक्षकों को बेहतर कार्यस्थल देने और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है.
विभाग के अनुसार, जिन 881 महिला शिक्षकों को पहले जिला आवंटन के बाद स्कूल आवंटित नहीं किए गए थे, उनको आज उनके स्कूल आवंटित किए जाएंगे. इसके साथ ही 1,063 महिला शिक्षकों, जिन्हें उनके मौजूदा स्कूलों में शिक्षक स्तर कम होने की वजह से जिला और स्कूल नहीं मिल सके थे, उनको भी आज जिला और स्कूल आवंटन किए जाएगा.
वहीं, कक्षा 6 से 12 तक पढ़ाने वाली 8,378 महिला शिक्षिकाओं को आज स्थानांतरण प्रोसेस से मुक्त किया जाएगा. इनमें से 2,043 शिक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से जिला और स्कूल आवंटित किए जाएंगे, जबकि बाकि 6,335 शिक्षिकाओं को केवल जिला आवंटन प्रदान किया जाएगा. इनके स्कूलों का आवंटन बाद में जिला स्थापना समिति द्वारा किया जाएगा.
10 हजार से ज्यादा टीचर्स की लिस्ट
इस तरह, कुल 10,322 महिला शिक्षकों की पोस्टिंग से जुड़ी जानकारी आज 30 जून को जारी की जा रही है. यह कदम शिक्षा विभाग की पारदर्शी और जल्द स्थानांतरण नीति को दिखाता है. शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे शिक्षकों को उनकी सुविधा और कार्यक्षमता के मुताबिक सही जगह दी जा सकती है.
शिक्षा विभाग ने यह भी बताया कि कुल 65,277 स्थानांतरण आदेशों में से केवल 4,110 शिक्षकों ने अपने ट्रांसफर को अस्वीकार किया है, जो कुल आदेशों का एक छोटा हिस्सा है.
यह कदम न केवल शिक्षकों के लिए कार्य स्थिरता प्रदान करेगा, बल्कि बिहार के शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. शिक्षा विभाग ने आश्वासन दिया है कि स्कूल आवंटन का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर सांसद शांभवी चौधरी ने कह दी बड़ी बात, 'सभी 243 सीटों पर…'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















