Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना वायरस के 290 नए मरीज मिले, जानिए प्रदेश में अब कितने हैं एक्टिव केस
Coronavirus Active Case in Bihar: 24 घंटे के दौरान सिर्फ पटना से 114 केस मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर सहरसा और सुपौल है जहां से 20-20 केस आए हैं.

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों में एक बार फिर से कमी आने लगी है. शनिवार से रविवार के बीच बिहार में कुल 290 नए केस मिले हैं. वहीं 200 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं. हालांकि अभी भी राजधानी पटना में कोरोना के मरीज सौ के आसपास मिल रहे हैं. 24 घंटे के दौरान सिर्फ पटना से 114 केस मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर सहरसा और सुपौल है जहां से 20-20 केस आए हैं. रविवार की शाम रिपोर्ट जारी की गई है.
कहां से कितने मरीज मिले?
रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के 30 जिलों में मरीज मिले हैं. अररिया में 16, औरंगाबाद में पांच, बांका में एक, भागलपुर में नौ, भोजपुर में चार, दरभंगा में तीन, ईस्ट चंपारण में चार, गोपालगंज में दो, जहानाबाद में दो, जमुई में दो, कैमूर में एक, कटिहार में दो केस मिला है. इसके अलावा किशनगंज में पांच, मधेपुरा में एक, मधुबनी में सात, मुंगेर में छह, मुजफ्फरपुर में चार, नालंदा में पांच, पटना में 114, पूर्णिया में 11 और रोहतास में 19 मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आरसीपी सिंह पर होगी कार्रवाई? ललन सिंह ने कहा- बिहार में 15 करोड़ की आबादी है, कोई भी...
बिहार में एक्टिव केस 1476
सहरसा और सुपौल दूसरे नंबर पर है जहां से 20-20 केस मिले हैं. समस्तीपुर में पांच, सारण में छह, शेखपुरा में चार, शिवहर में दो, सीतामढ़ी में एक, सीवान में एक, वैशाली में सात मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1476 हो गई है. रिकवरी रेट 98.369 है. अब तक बिहार में 8,29,834 मरीज ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 1,14,412 लोगों के सैंपल का टेस्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: BJP को ललन सिंह का जवाब- 200 विधान सभा सीट पर ही क्यों? 243 पर तैयारी कीजिए...
Source: IOCL






















