Bihar News: 'मैं भाभी की हत्या करके आया हूं...' थाने पहुंच कर देवर ने कहा- गिरफ्तार कर लीजिए
Woman Murder: जेई मुनीर आलम ने अपने ही घर के बगल की भाभी की फरसा से काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. बाद में अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया.

JE killed His Sister-In-law In Bettiah: बिहार के बेतिया में सोमवार (28 अक्टूबर) के दिन एक जेई ने अपनी चचेरी भाभी को धारदार हथियार से काट कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना बेतिया के सिरसिया थाना क्षेत्र के तुरहा पट्टी वार्ड नं 1 की है. वहीं मृतिका की पहचान सिरसिया थाना क्षेत्र के तुरहा पट्टी वार्ड नंबर एक निवासी आलमगीर अंसारी की पत्नी सहलोदा खातून के रूप में की गई है. सूचना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
फरसा से काटकर की भाभी की हत्या
बताया जा रहा है कि मृतिका के घर के बगल के ही रहने वाले मुनीर आलम ने अपने ही घर के बगल की भाभी की फरसा से काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. बाद में कुमारबाग थाना में अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया. मृतिका के पति आलमगीर ने बताया कि अपने दरवाजे पर बैठी मेरी पत्नी को मुनीर आलम ने फरसा से सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई.
वही लोगों ने बताया कि आरोपी मुनीर आलम गोपालगंज में बिजली विभाग के जेई के पद पर कार्ययरत है, उसने आपने पटीदारी की भाभी को फरसा से काट कर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि बीजली विभाग के जेई सनकी मिजाज का था. अपने दरवाजे पर बच्चे को खेलना और चिलाना पसंद नहीं करता था. सोमवार को भाभी को मौत के घाट उतार कर कुमारबाग थाना में अपने आप आत्मसमर्पण कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि मुनीर आलम नाम के एक युवक ने एक महिला की फरसा से काटकर हत्या कर दी उसके बाद कुमारबाग थाना में जाकर थानेदार से बोला कि मैं हत्या करके आया हूं. मुझे गिरफ्तार कर लीजिए. इसके बाद कुमार बागथाना अध्यक्ष ने उससे पूछताछ कर युवक को हिरासत में ले लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: किशनगंज में संदिग्ध स्थिति में छात्रा की मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























