Chirag Paswan: चुनावी मोड में LJPR! पटना में लगा पोस्टर- 'बिहार की उम्मीद का नाम है चिराग'
Chirag Paswan: पोस्टर को लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष (शेखपुरा) इमाम गजाली ने लगवाया है. इस पोस्टर के जरिए यह कहा गया है कि चिराग पासवान शेखपुरा से चुनाव लड़ें.

Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर चर्चा है कि 2025 में वे बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. क्योंकि पार्टी (एलजेपीआर) की एक बैठक में यह फैसला लिया गया है कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए. अब पटना में पोस्टर भी लगा दिया गया है. पोस्टर के जरिए कहा गया है कि बिहार वासियों को आपसे (चिराग) ही उम्मीद है. आइए अब बिहार और बिहार वासियों की उम्मीद को संभालिए.
'…तो सीट का दायरा सीमित क्यों?'
इस पोस्टर को लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष (शेखपुरा) इमाम गजाली ने लगवाया है. इस पोस्टर में चिराग पासवान की एक बड़ी तस्वीर लगी है और बड़े अक्षर में लिखा गया है, "बिहार की उम्मीद का नाम है चिराग". आगे लिखा गया है, "जब नेता पूरे बिहार का तो सीट का दायरा सीमित क्यों? धन्यवाद… चिराग बिहार की आवाज सुनने के लिए और बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए".
'शेखपुरा कर रहा आपका इंतजार'
पोस्टर के जरिए और भी कई बातें कही गई हैं. लिखा गया है, "पलायन अब आप ही रोक सकते हैं, रोजगार आप ही दीजिएगा". आगे लिखा गया है, "बिहार का भविष्य अब आप ही बदलेंगे. स्वास्थ्य व्यवस्था आप ही ठीक करेंगे." इस पोस्टर के जरिए यह कहा गया है कि चिराग पासवान शेखपुरा से चुनाव लड़ें. लिखा गया है, "चिराग जी 169 शेखपुरा विधानसभा आपका इंतजार कर रहा है".
'चिराग को लेना है अंतिम फैसला'
बता दें कि अभी तक की खबर के अनुसार माना जा रहा है कि अगर चिराग पासवान विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं तो पटना, दानापुर या हाजीपुर से वो मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि अंतिम फैसला चिराग को लेना है. अभी चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. उन्हें केंद्र में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- चिराग पासवान लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव? इस सीट से चल सकते हैं सियासी दांव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























