Araria News: आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सोमवार की रात करीब नौ बजे किसी से फोन पर बात करने के बाद भवेश घर से निकला था. इसके बाद मंगलवार की सुबह मजदूरों ने घर से कुछ दूरी पर नहर के किनारे आम के पेड़ से लटका उसका शव देखा.

अररिया: जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या चार स्थित नहर के किनारे मंगलवार की सुबह 25 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला. उसके गले में गमछी बंधा हुआ था. इसकी सूचना पर बौंसी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पेड़ से उतार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. मृतक की पहचान वार्ड संख्या चार निवासी विनोद कुमार चौधरी के पुत्र भवेश कुमार चौधरी उर्फ बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. पिता विनोद चौधरी के आवेदन पर बौंसी थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.
परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात करीब नौ बजे किसी से फोन पर बात करने के बाद भवेश घर से निकला था. बगल में एक शादी समारोह था. घर के अन्य सदस्य शादी समारोह में गए थे. भवेश देर रात तक तक घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजन को चिंतित होने लगी. सुबह मजदूरों ने घर से कुछ दूरी पर नहर के किनारे आम के पेड़ में भवेश का शव लटका देखा. मजदूरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें- Arrah Murder: भूमि विवाद में बाप-बेटे की हत्या, भतीजा जख्मी, चरपोखरी का मामला, घटना के बाद फूटा लोगों का गुस्सा
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजन का कहना है कि भवेश को किसी ने मारकर पेड़ में लटका दिया है. फोन पर किसी ने उनके बेटे को रात में बुलाया था. केवल गंजी पहन कर घर से निकला था. वे समझ रहे थे कि गर्मी का मौसम है. कहीं दोस्तों के साथ हवा खाने बाहर गया होगा. अक्सर रात में लेट से घर आता था. ऐसा कभी सोचा नहीं था कि ऐसा अनहोनी हो जाएगी. निश्चित रूप से किसी ने भवेश की हत्या कर दी है.
रो-रोकर है बुरा हाल
वार्ड संख्या चार निवासी विनोद चौधरी के दो पुत्र और एक पुत्री है. भवेश सबसे बड़ा बेटा था. उसकी शादी होने वाली थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. माता पिपरा देवी पछाड़ माकर बेहोश हो जाती हैं. फिर उनके चेहरे पर पानी छिड़ककर होश में लाया जा रहा है. बहन अंशु देवी, बूढ़ी दादी संकुतला देवी आदि के आंखों से शैलाब बह रहा था. यही हाल पिता विनोद चौधरी सहित अन्य परिजनों का था. घर में चीख पुकार गूंज रही थी. गांव में जवान युवक की मौत से मातम पसरा था. हर तरफ घटना को लेकर चर्चा हो रही थी. कुछ हत्या तो कुछ आत्महत्या की बात कर रहे थे. अधिकांश लोगों का कहना था कि यह हत्या का मामला प्रतीत होता है.
सभी बिंदुओं पर चल रही जांच
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश तीवारी ने बताया कि पिता के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी पहलुओं पर जांच चल रही है. परिजनों का दावा है कि युवक की हत्या की गई है, पर प्रथम दृष्टया कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है. पेास्टमार्टम रिपोर्ट और अनुसंधान के बाद सब स्पष्ट हो जाएगा. दोषियों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Banka Road Accident: बांका में भीषण सड़क दुर्घटना, महिला सहित 3 लोगों की हुई मौत, ट्रक और कार में टक्कर से हादसा
Source: IOCL





















