Bihar Politics: पटना में आनंद मोहन से मिलीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, सियासी हलचल तेज
Jyoti Singh: ज्योति सिंह का आनंद मोहन से मिलना राजपूत वोट बैंक को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. आनंद मोहन जेडीयू के कद्दावर राजपूत नेता माने जाते हैं,

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह जल्द ही राजनीति में कदम रखने जा रही हैं. रोहतास के डेहरी और काराकाट इलाके में वह लगातार सक्रिय हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वो चुनाव जरूर लड़ेंगी, लेकिन सीट का ऐलान अभी नहीं हुआ है. इस बीच पटना में उन्होंने रविवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन से मुलाकात की है, जिसके बाद सियासी हलचल तेज है.
बिहार की राजनीति में हलचल तेज
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की मुलाकात ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच यह मुलाकात कई सियासी मायने रखती है. सूत्रों के मुताबिक ज्योति सिंह जेडीयू के टिकट पर काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
ऐसे में उनका आनंद मोहन से मिलना राजपूत वोट बैंक को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. आनंद मोहन जेडीयू के कद्दावर राजपूत नेता माने जाते हैं, उनकी पत्नी लवली आनंद शिवहर से सांसद हैं, जबकि उनके बेटे चेतन आनंद विधायक हैं. अगर ज्योति सिंह को जेडीयू से टिकट मिलता है, तो यह राजपूत राजनीति को साधने की एक अहम रणनीति हो सकती है.
'डेहरी और काराकाट दोनों विधानसभा प्रिय'
बता दें कि इससे पहले ज्योति सिंह डेहरी में शनिवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि डेहरी और काराकाट दोनों विधानसभा ही उनके लिए प्रिय है. वे जिस भी विधानसभा में जा रही है उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि किस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी. इस पर उन्होंने कहा कि उनकी पसंद सर्वोपरि नहीं है, जिस किसी पार्टी को वह ज्वाइन करने वाली हैं, उस पार्टी की पसंद सर्वोपरि है.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश के नालंदा में एसपी की सख्त कार्रवाई, शराब मामले मे 46 आरोपी गिरफ्तार, 16 के खिलाफ था वारंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















