WWE Smackdown: फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन में दिखेंगे स्टाइल्स और मिज! रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Friday Night Smackdown: एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते होने वाले 'फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन' के लिए WWE ने स्टाइल्स और मिज को फाइनल कर दिया है.

WWE: इस हफ्ते होने वाले फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन में दो पूर्व WWE चैंपियंस नजर आ सकते हैं. ये चैंपियंस एजे स्टाइल्स और द मिज हैं. WWE के ये दोनों सुपरस्टार फिलहाल रेड ब्रांड का हिस्सा हैं लेकिन शुक्रवार रात को ये दोनों ब्लू ब्रांड के इवेंट में दिखाई दे सकते हैं. पीडब्ल्यूइंसाइडर की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.
WWE फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन का अगला एपिसोड ओहियो के कोलंबस स्थित स्कॉटेंस्टीन सेंटर में आयोजित करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐपिसोड के लिए WWE ने स्टाइल्स और मिज को निर्धारित कर दिया है. बता दें कि ये दोनों सितारे फिलहाल 'मंडे नाइट रॉ' में अलग-अलग फाइट के लाइन-अप में जुड़े हुए हैं. मिज 'हेल इन अ सेल' के लिए मुस्तफा अली के खिलाफ थ्योरी की मदद कर रहे हैं. वहीं स्टाइल्स भी 'हेल इन अ सेल' में होने वाली अपनी अगली भिड़ंत के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं. इस भिड़ंत में स्टाइल्स, लिव मोर्गन और फिन बलोर की तिकड़ी 'दी जजमेंट डे' के खिलाफ रिंग में उतरेगी.
The team of @AJStylesOrg, @YaOnlyLivvOnce & @FinnBalor take on #TheJudgmentDay THIS SUNDAY at #HIAC! pic.twitter.com/iMXSfpNL8d
— WWE (@WWE) May 31, 2022
पिछले हफ्ते गिर गई थी स्मैकडाउन की रेटिंग्स
स्पोइलर टीव की एक रिपोर्ट की मानें तो पिछले हफ्ते 'फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन' ने 17.78 लाख व्यूअर्स हासिल किए. शो की शुरुआत में व्यूअर्सशिप 18.40 लाख से ज्यादा थी लेकिन दूसरे घंटे में व्यूअरशिप घट कर 17.14 लाख पर पहुंच गई. रोंडा राउसी और ड्रू मैक्इनटायर जैसे सितारों के बावजूद व्यूअर्स नहीं बढ़ पाए थे.
यह भी पढ़ें..
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























