इस क्रिकेट खिलाड़ी को उसके ब्वॉयफ्रेंड ने मैदान में किया प्रपोज, जानिए फिर क्या हुआ
क्रिकेट के मैदान पर जंग तो बहुत बार देखी होगी लेकिन यह पहला मौका होगा जब किसी खिलाड़ी को उसके प्रेमी ने मैदान पर शादी के लिए प्रपोज किया होगा.

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर आपने कई बार खिलाड़ियों का गुस्सा तो देखा होगा लेकिन बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में एक ऐसा वाकया हुआ जो कई सालों तक मोहब्बत की दास्तान के रूप में याद रखा जाएगा. दरअसल ऑस्ट्रेलिया में चल रहे महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर की खिलाड़ी अमांडा वेलिंग्टन के लिए शुक्रवार को खेला गया मैच कभी न भूलने वाला रहा. इस मैच में ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी अमांडा वेलिंग्टन को उनके ब्वॉयफ्रेंड ने शादी के लिए मैदान पर सबके सामने प्रपोज किया.
मैच के बाद जब एडिलेड स्ट्राइकर के सभी खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे तभी अमांडा के ब्वॉयफ्रेंड टेलर मैक्केशनी ने अमांडा को मैदान पर आकर प्रपोज किया. उन्होंने सभी खिलाड़ियों के सामने अपने घुटने पर बैठ कर रिंग देते हुए अपने दिल की बात कही. टीम एडिलेड स्ट्राइकर ने इस खूबसूरत वाीडियो को अपने ट्विटर अकॉउंट पर शेयर किया है.
So, this just happened!!! ????
Congrats @amandajadew and Tayler! ???? #BlueEnergy #WBBL05 pic.twitter.com/4UzTFtHz6E — AdelaideStrikersWBBL (@StrikersWBBL) October 19, 2019
बता दें कि अमांडा ने अपने प्रेमी के शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा, ''मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि टेलर मुझे इस तरह से प्रपोज करेंगे. उन्होंने मुझे प्रपोज कर हैरान कर दिया. लेकिन मैं बहुत खुश हूं.'' अमांडा ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हैं और उन्होंने साल 2016 में डेब्यू किया था. अब तक वह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले हैं. वहीं उन्होंने आठ टी-20 मैच भी खेले हैं.
यह भी पढ़ें-
IN DETAIL: 18 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव आज PoK में आतंकी कैंपों पर सेना का बड़ा एक्शन, आर्मी चीफ बोले- हर हमले का करारा जवाब देंगे Ind Vs SA: हिटमैन रोहित शर्मा का दोहरा शतक, दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत, जानिए दूसरे दिन का हाल प्रॉपर्टी लोन लिया है तो इन बातों का रखें ध्यान वरना लोन बन जाएगा बोझटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























