लव मैरिज या अरेंज? स्मृति मंधाना ने ट्विटर पर दिए अपने फैंस के सवालों के जवाब
स्मृति मंधाना ने ट्विटर पर दिए अपने फैंस को सवालों के जवाब दिए हैं.जब उनसे पूछा गया कि वह लव मैरिज करेंगी या अरेंजी तो उन्होंने इसका भी जवाब दिया.

नई दिल्ली: सीनियर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने अपने फैंस को जानकारी दी कि वह शुक्रवार दोपहर को ट्विटर पर अपने फैंस के साथ बात करेंगी और उनके सवालों के जवाब देंगी.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “ हे दोस्तों, चलो एक प्रश्नोत्तर सत्र रखते हैं. हम सभी घर में रहकर अपनी भूमिका निभा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहे हैं. इसलिए मैंने सोचा कि आपसे जुड़ने का ये एक अच्छा समय होगा.”
उन्होंने अपने फैंस से #AskSrriti का इस्तेमाल करके सवाल पूछने को कहा और थोड़ी ही देर बाद ये हैशटेग ट्विटर पर ट्रैंड करने लगा. उन्होंने अपने फैंस के साथ लगभग तीन घंटे का समय बिताया. आप भी देखिए कुछ ट्विट्स
ये भी पढ़ें-
@mandhana_smriti which marriage Do You Like Arranged or Love?? #AskSmriti
— Urstruly VK-18 DHFM Naveen (@18_kohi) April 3, 2020
I prefer Love-ranged???? https://t.co/mTjTFM14AN
— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) April 3, 2020
Coronavirus: भारतीय ओलंपिक संघ ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 71 लाख रुपये दान दिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























