IndVsWI: वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान, कोहली को कमान और धोनी को दिया गया आराम
वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है. टीम की कमान कप्तान विराट कोहली को ही दी गई है जबकि महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है. टीम में कई उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

मुंबई: बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए वनडे, टी-20 और टेस्ट टीम का एलान कर दिया है, जिसमें धोनी को किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं दिया गया है. खास बात ये है कि दो मैच बाद चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है. 15 सदस्यीय टीम में खलील अहमद और नवदीप सैनी को मौका दिया गया है. विराट कोहली को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है और रोहित शर्मा को उप कप्तान बनाया गया है.
याद रहे कि टीम के एलान से पहले खबर थी कि खुद धोनी ने वेस्टइंडी दौरे के लिए अपने नाम को वापस ले लिया था. धोनी की जगह बतौर विकेट कीपर रिऋब पंत को मौका दिया गया है.
वनडे टीम इस प्रकार हैं- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उप कप्तान) शिखर धवन केएल राहुल श्रेयश अय्यर मनीष पांडे रिषभ पंत (विकेटकीपर) रविंद्र जडेजा कुलदीप यादव यजुवेंद्र चहल केदार जाधव मोहम्मद शमी भुवनेश्वर कुमार खलील अहमद नवदीप सैनी
आपको बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंजीड़ के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं. पहले दो टी-20 अमेरिका के शहर फ्लोरिडा में खेले जाएंगे, जबकि एक टी-20 और तीन वनडे वेस्टइंडीज़ में खेले जाएंगे. इस दौरान दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे.India’s squad for 3 ODIs: Virat Kohli (Captain), Rohit Sharma (VC), Shikhar Dhawan, KL Rahul, Shreyas Iyer, Manish Pandey, Rishabh Pant (wk), Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Kedar Jadhav, Mohammed Shami, Bhuvneshwar Kumar, Khaleel Ahmed, Navdeep Saini
— BCCI (@BCCI) July 21, 2019
शीला दीक्षित के खास दोस्त रहे नटवर सिंह बोले- वह प्यार और सम्मान से करती थीं राजनीति
मोहन भागवत बोले- ‘बिना संस्कृत के भारत को पूरी तरह से जानना असंभव’
जब कपूर से दीक्षित बनीं शीला, शादी से पहले पति ने DTC बस में किया था प्रपोज दिल्ली: पूर्व सीएम शीला दीक्षित को आज आखिरी विदाई, दोपहर 2.30 बजे होगा अंतिम संस्कारटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























