ICC को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से पाकिस्तान की टीम को बाहर निकला देना चाहिए- अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में वर्ल्ड कप पर चल रहे विवाद को देखते हुए कहा कि, 'देश की जनता की भावना सोशल मीडिया और दूसरे जरियों से भी सरकार से बाहर पहुंची है. सरकार जल्द इस पर फैसला लेगी, ये भी रास्ता हो सकता है कि आईसीसी पाकिस्तान को ही बाहर कर दे. खेलने ना खेलने की बात नहीं अलग है.'

नई दिल्ली: ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 अब करीब है लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर रोज बरोज स्थिति अटकती जा रही है. इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में अमित शाह ने कहा कि, ' भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में खेले या न खेले ये अलग बात है, लेकिन आईसीसी को पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2019 से बाहर कर देना चाहिए.' 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश के कई हिस्सों में गुस्से का माहौल है. लेकिन इस बीच अब ये कहा जा रहा है कि भारत को वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए. तो वहीं आईसीसी के नियम के अनुसार अगर ऐसा होता है पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच में पाकिस्तान को प्वाइंट दिए जा सकते हैं.
अमित शाह का पाकिस्तान पर बयान
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में वर्ल्ड कप पर चल रहे विवाद को देखते हुए कहा कि, 'देश की जनता की भावना सोशल मीडिया और दूसरे जरियों से भी सरकार से बाहर पहुंची है. सरकार जल्द इस पर फैसला लेगी, ये भी रास्ता हो सकता है कि आईसीसी पाकिस्तान को ही बाहर कर दे. खेलने ना खेलने की बात नहीं अलग है.' अमित शाह ने आगे कहा कि, भारत इस वर्ल्ड कप में खेले या न खेले ये अलग बात है लेकिन एक रास्ता यहां ये भी है कि पाकिस्तान ही न खेले या फिर आईसीसी ही पाकिस्तान को इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर कर दे.
बीसीसीआई का फैसला
भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलने का फैसला सरकार पर छोड़ दिया है. हालांकि, इस संबंध में उसने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को एक पत्र लिखा है. इसमें उसने क्रिकेट समुदाय से आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों से संबंध खत्म करने की मांग की है. पत्र में बीसीसीआई ने वनडे वर्ल्ड कप समेत आईसीसी की भविष्य में होने वाले प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है.
बता दें कि शासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने इस मुद्दे पर शुक्रवार को बुलाई गई विशेष बैठक के बाद कहा है कि अभी वर्ल्ड कप में तीन महीने का वक्त है. हम इस मुद्दे पर सरकार से चर्चा करेंगे, इसके बाद फैसला किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड अपनी चिंताओं से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को भी अवगत कराएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























