डिएगो माराडोना का विवादों से था गहरा नाता, कुछ भी करते तो हो जाते थे बदनाम
फुटबॉलर माराडोना कई बार तो वह सार्वजनिक जगहों पर सिगरेट और शराब पीते हुए भी नजर आते थे. यही नहीं कई बार नशे में माराडोना ने अपने परिवार को शर्मसार कर चुके थे. एक बार माराडोना एक्सा गर्लफ्रेंड के साथ डांस करते हुए न्यूड हो गए थे.

अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो मारोडोना का विवादों से कुछ ऐसा गहरा नाता रहा कि किसी ने किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में आ जाते थे. साल 2014 में माराडोना ने एक पत्रकार को थप्पर मार दिया था. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, ये वाकया उस वक्त का है जब उन्हें देखते हुए वहां पर मौजूद उनके प्रशंसकों और पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद माराडोना कार से उतरकर आए और पत्रकार की तरफ से बढ़ते हुए अचानक चांटा लगा दिया था. हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया कि आखिर वे किसी बात को लेकर पत्रकार से इतना गुस्सा हुए. माराडोना को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान दो बार प्रतिबंधित दवाओं को लेने के चलते प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था.
ऊंगली दिखाकर सुर्खियों में आए थे माराडोना
माराडोना एक बार अर्जेंटीना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जुलियो ग्रोंडोना को ऊंगली दिखाने लेकर भी सुर्खियों में आ गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जेंटीना और ईरान के बीच बेलो होरिजोंटे में खेले गए विश्व कप मैच के दौरान माराडोना अपनी बेटी के साथ दर्शक दीर्घा में उपस्थित थे, लेकिन वह अंतिम हूटर बजने से कुछ देर पहले स्टेडियम से चले गए थे और लियोनेल मेसी का इंजुरी टाइम में किया गया निर्णायक गोल नहीं देख पाये थे. इस पर ग्रोंडोना ने कहा कि अर्जेंटीना इसलिए ईरान के खिलाफ गोल कर पाया क्योंकि माराडोना स्टेडियम से चले गये थे और ‘मनहूसियत’ खत्म हो गयी थी. इसके बाद माराडोना ने टेलीविजन प्रसारण में इसका जवाब ग्रोंडोना को अपनी बीच की उंगली दिखाकर दिया था.
नशे में माराडोना ने उतार दी थी पेंट
फुटबॉलर माराडोना कई बार तो वह सार्वजनिक जगहों पर सिगरेट और शराब पीते हुए भी नजर आते थे. यही नहीं कई बार नशे में माराडोना ने अपने परिवार को शर्मसार कर चुके थे. एक बार माराडोना एक्सा गर्लफ्रेंड के साथ डांस करते हुए न्यूड हो गए थे. माराडोना ने अपनी पैंट उतार दी थी. जिसका वीडियो वायरल होने पर उनके पूरे परिवार की खिंचाई हुई थी. इस नशे की लत से परेशान बेटी जिआनिना ने ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की योजना बनाई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















